• Entertainment
  • OTT पर गुपचुप रिलीज हुईं दो हिंदी फिल्‍में, एक है हॉरर तो दूसरी 7.7 IMDb रेटिंग वाली फैमिली ड्रामा

    जनवरी के इस नए हफ्ते में जहां OTT पर आगे ‘120 बहादुर’ और ‘मस्‍ती 4’ जैसी फिल्‍मों से लेकर इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज ‘तस्‍करी’ रिलीज होने वाली है, वहीं घर बैठे मनोरंजन की दुनिया में गोते लगाने वाले दर्शकों के लिए दो और नई हिंदी फिल्‍में गुपचुप रिलीज हो गई हैं। जी हां,


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 12, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    जनवरी के इस नए हफ्ते में जहां OTT पर आगे ‘120 बहादुर’ और ‘मस्‍ती 4’ जैसी फिल्‍मों से लेकर इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज ‘तस्‍करी’ रिलीज होने वाली है, वहीं घर बैठे मनोरंजन की दुनिया में गोते लगाने वाले दर्शकों के लिए दो और नई हिंदी फिल्‍में गुपचुप रिलीज हो गई हैं। जी हां, गुपचुप इसलिए कि इनकी डिजिटल स्‍ट्रीमिंग को लेकर कोई शोर नहीं मचा। इनमें से एक सोनाक्षी सिन्‍हा की हॉरर-थ्र‍िलर ‘निकिता रॉय’ है, जबकि दूसरी वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन की डेब्‍यू फिल्‍म ‘बिन्‍नी एंड फैमिली’, वैसे तो ये दोनों ही बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं, लेकिन इनमें से ‘बिन्‍नी एंड फैमिली’ को समीक्षकों की सराहना जरूर मिली। इस फिल्‍म को IMDb पर 7.7 रेटिंग मिली है।

    संजय त्रिपाठी के डायरेक्‍शन में बनी ‘बिन्नी एंड फैमिली‘ 27 सितंबर, 2024 को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन जहां लीड रोल में हैं, वहीं उनके साथ पंकज कपूर, राजेश कुमार, चारू शंकर और हिमानी शिवपुरी भी हैं। इस डेब्‍यू फिल्‍म के लिए अंजिनी ने खूब तारीफ बटोरी थी, हालांकि, यह बॉक्‍स ऑफिस पर 2.70 करोड़ रुपये ही कमा सकी।

    कुश सिन्हा की डायरेक्‍टर डेब्‍यू है ‘नि‍क‍िता रॉय’

    दूसरी ओर, साइकोलॉजिकल हॉरर-थ्रिलर ‘निकिता रॉय‘ में सोनाक्षी सिन्‍हा लीड रोल में हैं। उनके साथ अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर भी हैं। यह फिल्‍म इसलिए भी चर्चा में रही थी कि इससे दिग्‍गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्‍शन में डेब्‍यू किया। फिल्‍म में सोनाक्षी सिन्हा के दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ हुई, लेकिन बॉक्‍स ऑफिस पर लाइफटाइम 1.28 करोड़ की कमाई के साथ यह भी डिजास्‍टर साबित हुई है।

    ‘बिन्‍नी एंड फैमिली’ की कहानी

    अंजिनी धवन की यह फिल्‍म परिवार के बुजुर्गों के साथ बच्चों के रिश्तों की दिल छू लेने वाली कहानी पर बनी है। IMDb पर 7.7 रेटिंग पाने वाली इस फिल्म की कहानी में लंदन है, जहां अपने मां-पापा (चारू शंकर-राजेश कुमार) के साथ रहने वाली आजाद ख्याल और विद्रोही स्‍वभाव वाली बिंदिया सिंह उर्फ बिन्नी (अंजिनी धवन) है। उसकी जिंदगी हर साल तब बदल जाती है, जब उसके रूढ़िवादी दादा-दादी (पंकज कपूर-हिमानी शिवपुरी) बिहार से 2 महीने के लिए उनके साथ रहने आते हैं। बिन्‍नी के लिए यह साल के वो 2 महीने हैं, जब उसके घर और जिंदगी, दोनों का हुलिया बदल जाता है। उसके शॉर्ट ड्रेसेज अलमारी में पहुंच जाते हैं। उसकी लेट नाइट पार्टी बंद हो जाती है। इसलिए, वह दिन गिनती रहती है कि कब ये दो महीने बीतेंगे।
    लेकिन इस बीच एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण दादा-दादी वापस आने वाले हैं। कहानी कुछ ऐसे मोड़ लेती है कि बिन्‍नी के लिए उसके दादा सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं। आखिर यह जेनरेशन गैप कैसे मिटता है? यह आप फिल्म देखकर जानेंगे।

    ‘निकिता रॉय’ की कहानी

    IMDb पर 5.7 रेटिंग पाने वाली ‘निकिता रॉय’ की कहानी की शुरुआत रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन से होती है। लंदन के एक बर्फीले बियाबान घर में सनल रॉय (अर्जुन रामपाल) एक खौफनाक मगर अनजाने डर से जूझ रहा है। उसे एहसास होता है कि कोई उसे मारना चाहता है। डर और भ्रम में आकर वह अपनी जान ले लेता है। सनल असल में रिसर्चर और राइटर निकिता रॉय (सोनाक्षी सिन्हा) का भाई था। वो भी निकिता की तरह अलौकिक घटनाओं की सचाई की पड़ताल कर रहा था। पुलिस सनल की मौत को आत्महत्या मानती है, मगर निकिता को इसकी जांच किसी और दिशा में ले जाता है। इसके तार जाने-माने आध्यात्मिक गुरु बाबा अमरदेव (परेश रावल) से जुड़ते हैं। उसे पता चलता है कि सनल, अमरदेव के पाखंड का पर्दाफाश करने पर तुला हुआ था। तो क्‍या बाबा अमरदेव ही सनल की मौत का जिम्मेदार है? सनल की तरह ही निकिता भी भ्रम और भुतहा ताकतों से जूझती है, तो क्‍या सच में भूत-प्रेत होते हैं? इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखकर मिलेंगे।

    ‘बिन्‍नी एंड फैमिली’ OTT पर कहां देखें

    अंजिनी धवन स्‍टारर ‘बिन्नी एंड फैमिली’ पहले रेंट पर उपल्‍बध थी। लेकिन अब यह Prime Video पर बिना किसी किराए के उपलब्ध है। यदि आपके पास इस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म का सब्‍सक्रिप्‍शन है, तो आप इसे बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के स्‍ट्रीम कर सकते हैं।

    ‘निकिता रॉय’ OTT पर कहां देखें

    सोनाक्षी सिन्हा की अंधविश्वास के खिलाफ सोशल कमेंट्री वाली सुपरनैचुरल हॉरर-थ्र‍िलर JioHotstar पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म 1 घंटे और 50 मिनट लंबी है। आप इसे घर बैठे देख सकते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।