1. ‘नो वन किल्ड जेसिका’
यह क्राइम फिल्म दिल्ली की मॉडल और बारटेंडर जेसिका लाल की असल जिंदगी में हुई हत्या पर आधारित है। यह फिल्म वास्तविक घटनाओं को दिखाती है और सत्ता के दुरुपयोग को भी दिखाती है। ‘नो वन किल्ड जेसिका’ बॉलीवुड की सबसे झकझोरने वाली क्राइम पर बेस्ड कहानी है जिसने दर्शकों को हिला दिया। राज कुमार गुप्ता की निर्देशित इस फिल्म में रानी मुखर्जी, विद्या बालन, मायरा कर्ण और कई कलाकार हैं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
2. ‘तलवार’
फिल्म 2008 में हुए आरुषि तलवार और हेमराज के दोहरे हत्याकांड पर आधारित है। फिल्म में इरफान खान एक ऐसे जांचकर्ता के रोल में हैं जो 14 वर्षीय लड़की की हत्या के मामले में सभी पहलुओं को सुलझाने की कोशिश करता है। सोहा अली खान और रजत कपूर शोक माता-पिता के रोल में हैं। ‘तलवार’ की खासियत इसकी कहानी कहने का तरीका है। फिल्म घटनाओं के किसी एक पहलू पर नहीं होती, बल्कि पुलिस, फोरेंसिक जांच और हर मामले को दिखाती है। इसे प्राइम पर देख सकते हैं।
3. ‘ब्लैक फ्राइडे’
यह क्राइम फिल्म 1993 के मुंबई बम धमाकों और भारत के सबसे भयावह आतंकवादी हमलों में से एक के बाद हुई जांच पर आधारित है। यह दुखद घटना का आंखों देखा रूप बै। बम धमाके की भयावहता के साथ-साथ, फिल्म ने सामाजिक-राजनीतिक माहौल की भी पड़ताल की है। फिल्म में केकट मेनन, पवन मल्होत्रा, आदित्य श्रीवास्तव और श्वेता मेनन हैं। ‘ब्लैक फ्राइडे’ को यूट्यूब पर देख सकते हैं। इनमें सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग 8.4 इसी की है।
4. ‘बाटला हाउस’
यह बॉलीवुड क्राइम ड्रामा दिल्ली के 2008 के बाटला हाउस मुठभेड़ पर बेस्ड है। फिल्म काफी हद तक वास्तविक घटनाओं की सच्ची कहानी है लेकिन पूरी तरह से नहीं। फिल्म अपनी तनाव भरी कहानी के लिए जानी जाती है, जो रोंगटे खड़े कर देती है। इस हाई-स्टेक्स ड्रामा में जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, मनोज पाहवा, राजेश शर्मा और अपारशक्ति खुराना हैं। इसे प्राइम पर देख सकते हैं।
5. ‘रमन राघव 2.0’
यह एक साइकोलॉजी थ्रिलर है जो कुख्यात सीरियल किलर रमन राघव पर बेस्ड है। 1960 के दशक में मुंबई में हुए उसके सिलसिलेवार हत्याकांड ने तहलका मचा दिया था। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रमन राघव का किरदार निभाया है, जो एक सीरियल किलर है, और विक्की कौशल ने पुलिस अधिकारी का रोल किया है। ‘रमन राघव 2.0’ को यूट्यूब और जी5 पर देख सकते हैं।














