कराची में पीने का पानी बड़ी समस्या
कराची में साफ पानी की गंभीर समस्या है। इसका प्रमुख कारण पानी की भारी कमी, पुराने बुनियादी ढांचे, कुप्रबंधन, अवैध टैंकर माफिया और बढ़ती आबादी है। इससे कराची में लाखों लोग पाइपलाइन से पानी नहीं मिलता और उन्हें महंगे टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है। कराची में पानी की गुणवत्तापहले से ही खराब है। ऐसे में गंदे पानी से होने वाली बीमारियां आम हैं, खासकर गरीब बस्तियों में हालात बेकाबू हैं।
यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक क्या है
यूरोपीय निवेश बैंक (EIB) यूरोपीय संघ (EU) का ऋण देने वाला बैंक है, जो EU के लक्ष्यों को पूरा करने वाली परियोजनाओं को वित्तपोषित करता है, जैसे जलवायु कार्रवाई, नवाचार और बुनियादी ढांचा। यह EU सदस्य देशों के स्वामित्व में है और ऋण, गारंटी और इक्विटी निवेश जैसी वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है, जिसका उद्देश्य स्थायी विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। यह दुनिया के सबसे बड़े बहुपक्षीय ऋणदाताओं और जलवायु वित्तपोषण के प्रमुख प्रदाताओं में से एक है, जो यूरोप और दुनिया भर में काम करता है।















