• International
  • Pakistan News: पाकिस्तान के ऊपर से 24 जनवरी तक नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, शहबाज सरकार ने बढ़ाया एयरस्पेस बैन

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने पर लगे प्रतिबंध को 24 जनवरी 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में भारत में रजिस्टर्ड कोई भी कमर्शियल फ्लाइट या मिलिट्री एयरक्राफ्ट पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी (PAA) द्वारा बुधवार को जारी एक Notam


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 17, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने पर लगे प्रतिबंध को 24 जनवरी 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में भारत में रजिस्टर्ड कोई भी कमर्शियल फ्लाइट या मिलिट्री एयरक्राफ्ट पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी (PAA) द्वारा बुधवार को जारी एक Notam (पायलटों के लिए नोटिस) के अनुसार, पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को 24 जनवरी 2026 तक एक और महीने के लिए बंद कर दिया है।

    नए नोटम में क्या लिखा है

    नए Notam के अनुसार, यह प्रतिबंध 16 दिसंबर, 2025 से 24 जनवरी, 2026 (PST) तक लागू रहेगा। यह बैन सभी भारतीय स्वामित्व वाले, संचालित और लीज पर लिए गए विमानों पर लागू होता है, जिसमें मिलिट्री फ्लाइट्स भी शामिल हैं। PAA ने कहा कि यह फैसला एक मौजूदा प्रतिबंध को जारी रखता है जो पिछले आठ महीनों से पहले से ही लागू है।अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों ने अपनी-अपनी हवाई सीमा को एक दूसरे के विमानों के लिए बंद कर दिया था। यह प्रतिबंध तब से ही जारी है।

    पाकिस्तान को भारी नुकसान

    भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करने से पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पाकिस्तानी एयरलाइंस को भी ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। भारतीय विमानों के पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने से पाकिस्तान को एक निश्चित धनराशि मिलती थी, जो बंद हो गई है। इसके अलावा भारतीय हवाई क्षेत्र बंद होने से पाकिस्तानी विमानों को भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भारत का पूरा चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है, जिससे उनका खर्च बढ़ रहा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।