• International
  • Pakistan Russia News: रूस ने पकड़ी S-400 की चोरी तो चीन की शरण में मुनीर, पाकिस्तानी अधिकारी का खुलासा, पुतिन ने क्यों बेइज्जत किया?

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना के पूर्व अधिकारी आदिल रजा ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तानी सेना उन्हें मारने की कोशिश करती है तो वो उन अधिकारियों के नाम का खुलासा कर देंगे, जो पिछले 2 महीने से चीन में बैठे हुए हैं। आदिल रजा ने एक वीडियो के जरिए खुलासा किया है


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 15, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना के पूर्व अधिकारी आदिल रजा ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तानी सेना उन्हें मारने की कोशिश करती है तो वो उन अधिकारियों के नाम का खुलासा कर देंगे, जो पिछले 2 महीने से चीन में बैठे हुए हैं। आदिल रजा ने एक वीडियो के जरिए खुलासा किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने एस-400 एयर डिफेंस की टेक्नोलॉजी चुराने के लिए अपने एजेंट्स को रूस भेजा था, जो पकड़े गये हैं। आदिल रजा ने वीडियो में इसके अलावा कई और सनसनीखेज दावे किए हैं और कहा है कि पाकिस्तान ने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि उसके पास एयर डिफेंस सिस्टम नहीं हैं और चीन उसे नये एयर डिफेंस सिस्टम दे नहीं रहा है।

    आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना के हमले में पाकिस्तान के 70 प्रतिशत से ज्यादा एयर डिफेंस नेटवर्क ध्वस्त हो गये थे। पाकिस्तान, चीनी एयर डिफेंस HQ-9B का इस्तेमाल करता था, जो ब्रह्मोस और स्कैल्प मिसाइलों को रोकने में बुरी तरह से नाकाम हुआ। भारतीय वायुसेना ने अपने ड्रोन से HQ-9B एयर डिफेंस सिस्टम के रडार को लाहौर में ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान लगातार चीन से एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए गुहार लगा रहा है, लेकिन चीन पाकिस्तान को एयर डिफेंस देने से इनकार कर रहा है।

    पुतिन ने शहबाज शरीफ को क्यों बेइज्जत किया?
    आदिल रजा ने कहा है कि पाकिस्तान के कई अधिकारी, जो सिर्फ 2 हफ्ते के लिए चीन गये थे, वो पिछले दो महीने से चीन में बैठे हुए हैं, लेकिन चीन उन्हें एयर डिफेंस देने के लिए तैयार नहीं है। आदिल रजा ने पाकिस्तानी सेना को धमकी दी है कि अगर उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की जाती है तो वो उस टीम के सभी अधिकारियों के नाम सार्वजनिक कर देंगे। आदिल रजा का कहना है चीन से एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए पाकिस्तान के पास पैसे नहीं हैं। इसके अलावा चीनी एयर डिफेंस सिस्टम में कई पुर्जे रूसी लगे हैं, इसीलिए चीन पाकिस्तान को एयर डिफेंस सिस्टम नहीं दे रहा है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि इसी को लेकर ISI ने अपने लोगों को एस-400 की टेक्नोलॉजी चुराने रूस भेज दिया, जहां वो पकड़े गये हैं। इसीलिए पुतिन ने शहबाज शरीफ को 40 मिनट से ज्यादा इतजार करवाया और फिर भी मिलने से मना कर दिया।

    आदिल रजा ने कहा है कि एर्दोगन और पुतिन के बीच चल रही बैठक के बीच शहबाज शरीफ जबरदस्ती घुस आए और पुतिन से मिलकर वो सफाई दे रहे थे। अदिल राजा ने इसके अलावा ये भी खुलासा किया है कि F-16 लड़ाकू विमान के मरम्मत को लेकर जो अमेरिकी फंड आ रहा है, उसको लेकर पाकिस्तान अपनी पीठ ठोक रहा है और भारत में हो हल्ला हो रहा है, लेकिन हकीकत ये है कि ये समझौता 2022 में बाइडेन प्रशासन के समय ही हुआ था और दूसरी बात ये, कि जो लिंक अमेरिका पाकिस्तानी एफ-16 में लगा रहा है, उसे सर्विलांस के लिए लगाया जा रहा है, ताकि एफ-16 की हर एक हरकत पर अमेरिका की नजर रहे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।