• Technology
  • Pakistani Folding Phone: पाकिस्तान में Rs.700 में बिकता है ये फ्लिप फोन, स्मार्टवॉच जैसा डिस्प्ले और FM रेडियो

    700 rupees Folding Phone in Pakistan: स्मार्टफोन का क्रेज हर जगह हैं, खासकर जब बात फोल्डिंग फोन की हो रही हो। आपने भी सैमसंग और अन्य कई ब्रैंड के फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन देखे होंगे, जो कि एक बार नहीं बल्कि तीन बार भी फोल्ड हो जाते हैं। हालांकि पाकिस्तान में फोल्डिंग फोन का मतलब


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 24, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    700 rupees Folding Phone in Pakistan: स्मार्टफोन का क्रेज हर जगह हैं, खासकर जब बात फोल्डिंग फोन की हो रही हो। आपने भी सैमसंग और अन्य कई ब्रैंड के फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन देखे होंगे, जो कि एक बार नहीं बल्कि तीन बार भी फोल्ड हो जाते हैं। हालांकि पाकिस्तान में फोल्डिंग फोन का मतलब शायद कुछ और ही समझा जा रहा है। दरअसल पाकिस्तान में X फ्लिप नाम के एक फोन के खूब चर्चे हैं, जिसकी कीमत 8 डॉलर यानी कि पाकिस्तानी मुद्रा में करीब 2,200 रुपये बताई जा रही है। भारत में यह फोन करीब 700 रुपये का पड़ेगा। इस फोन से जुड़ा एक पोस्ट X पर सोहैल अबिद नाम के एक यूजर ने किया है।

    हालांकि, नाम सुनकर भले ही यह किसी हाई-टेक फोल्डेबल स्मार्ट फोन जैसा लगे, लेकिन असलियत बिल्कुल अलग है। दरअसल यह एक फीचर फोन है यानी कि एक कीपैड वाला फोन है, जिसका ऊपरी हिस्सा ऊपर की ओर फ्लिप हो जाता है। चलिए पाकिस्तान के इस अनोखे फ्लिप फोन के बारे में और जानते हैं।

    700 रुपये है फीचर फ्लिप फोन की कीमत

    X Flip नाम का ये फोन असल में एक फीचर फ्लिप फोन है। कहने का मतलब है कि यह एक ऐसा फीचर फोन है, जो कि फ्लिप डिजाइन के साथ आता है। इस फीचर फोन की खासियत है कि इसे बंद करने के बाद स्मार्टवॉच जैसा डिस्प्ले दिखाता है। आगे की तरह इसमें सिर्फ एक SOS (इमरजेंसी) का बटन देखा जा सकता है, जिसे दबाकर आपात स्थिति में मदद मांगी जा सकती है।

    बेसिक फीचर्स लेकिन काम के

    X Flip में किसी तरह के स्मार्ट फीचर्स नहीं मिलते। हालांकि ये एक फोन के बेसिक काम ठीक से कर लेता है। FM रेडियो, कॉलिंग, SMS और लंबी बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स इस फोन की खासियत है। ऐसे में ये फोन बुजुर्ग यूजर्स या ऐसे यूजर्स के लिए काम का बताया जा रहा है, जो मुश्किल स्मार्टफोन से डील नहीं करना चाहते।

    लोगों को आ रहा पसंद

    सोशल मीडिया प्लेेटफॉर्म X पर ‘X Flip’ फोन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग इसे बेसिक मगर स्मार्टफोन से बेहतर बता रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर इस फोन को मजाकिया अंदाज में पाकिस्तान का सबसे सस्ता फोन भी बता रहे हैं। कुल मिलाकर, X Flip कोई हाई-एंड टेक्नोलॉजी वाला फोन नहीं है, लेकिन कम कीमत और फ्लिप डिजाइन की वजह से यह लोगों का ध्यान जरूर खींच रहा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।