हालांकि, नाम सुनकर भले ही यह किसी हाई-टेक फोल्डेबल स्मार्ट फोन जैसा लगे, लेकिन असलियत बिल्कुल अलग है। दरअसल यह एक फीचर फोन है यानी कि एक कीपैड वाला फोन है, जिसका ऊपरी हिस्सा ऊपर की ओर फ्लिप हो जाता है। चलिए पाकिस्तान के इस अनोखे फ्लिप फोन के बारे में और जानते हैं।
700 रुपये है फीचर फ्लिप फोन की कीमत
X Flip नाम का ये फोन असल में एक फीचर फ्लिप फोन है। कहने का मतलब है कि यह एक ऐसा फीचर फोन है, जो कि फ्लिप डिजाइन के साथ आता है। इस फीचर फोन की खासियत है कि इसे बंद करने के बाद स्मार्टवॉच जैसा डिस्प्ले दिखाता है। आगे की तरह इसमें सिर्फ एक SOS (इमरजेंसी) का बटन देखा जा सकता है, जिसे दबाकर आपात स्थिति में मदद मांगी जा सकती है।
बेसिक फीचर्स लेकिन काम के
X Flip में किसी तरह के स्मार्ट फीचर्स नहीं मिलते। हालांकि ये एक फोन के बेसिक काम ठीक से कर लेता है। FM रेडियो, कॉलिंग, SMS और लंबी बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स इस फोन की खासियत है। ऐसे में ये फोन बुजुर्ग यूजर्स या ऐसे यूजर्स के लिए काम का बताया जा रहा है, जो मुश्किल स्मार्टफोन से डील नहीं करना चाहते।
लोगों को आ रहा पसंद
सोशल मीडिया प्लेेटफॉर्म X पर ‘X Flip’ फोन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग इसे बेसिक मगर स्मार्टफोन से बेहतर बता रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर इस फोन को मजाकिया अंदाज में पाकिस्तान का सबसे सस्ता फोन भी बता रहे हैं। कुल मिलाकर, X Flip कोई हाई-एंड टेक्नोलॉजी वाला फोन नहीं है, लेकिन कम कीमत और फ्लिप डिजाइन की वजह से यह लोगों का ध्यान जरूर खींच रहा है।















