31 दिसंबर के बाद देने होंगे पैसे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेडलाइन तक आधार को पैन से लिंक करना बिल्कुल फ्री है। इसके बाद लोगों को 1000 रुपये देने होंगे। अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड डीएक्टिवेट हो जाए तो समय रहते उसे आधार से लिंक कर लें।
PAN-आधार लिंक स्टेटस ऐसे जांचें
- आधार-पैन लिंक की स्थिति यानी स्टेटस जांच करने के कई तरीके हैं।
- अगर आप लॉग इन करने के झंझट से बचना चाहते हैं तो आपको इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा।
- अब आपको राइट साइड में Quick Links का सेक्शन मिलेगा।
- यहां स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं। फिर “View Link Aadhaar Status” पर क्लिक करें।
- यहां आपको अपना पैन और आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद View Link Aadhaar Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपको तीन मैसेज में से एक दिखेगा। ये मैसेज “Your PAN is already linked”, “Linking request sent to UIDAI ” और “PAN not linked” होंगे। अगर पहला मैसेज दिख रहा है तो आधार पैन से लिंक है। अगर दूसरा दिख रहा है तो आपकी रिक्वेस्ट UIDAI को पहुंच गई है। वहीं, अगर तीसरा मैसेज आए तो आपका पैन-आधार से लिंक नहीं है।
एसएमएस से ऐसे लगाएं पता
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप मैसेज के जरिए भी पैन-आधार लिंक का स्टेटस देख सकते हैं। इसके लिए आपको फोन में मैसेजिंग ऐप ओपन करना होगा। फिर UIDPAN (12-अंकों वाला आधार) (10-अंकों वाला PAN) लिखें। इसे 567678 या फिर 56161 पर भेज दें। आपको तुरंत SMS से कन्फर्मेशन मिल जाएगा।















