• Business
  • PFC बॉण्ड में मिलेगा FD से बेहतर रिटर्न? बीच में बेचकर भी निकाल सकते हैं पैसा, जानिए पूरी बात

    नई दिल्ली: जो निवेशक सोने और शेयर बाजार से हटकर सुरक्षित और फायदेमंद निवेश की तलाश में हैं, वे पब्लिक सेक्टर कंपनी पावर फाइनैंस कॉर्पोरेशन (PFC) के जीरो कूपन बॉण्ड (ZCB) की ओर रुख कर सकते हैं। ET के मुताबिक, ये बॉण्ड 10 साल और 1 महीने की अवधि के लिए हैं। PFC के इस


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 23, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: जो निवेशक सोने और शेयर बाजार से हटकर सुरक्षित और फायदेमंद निवेश की तलाश में हैं, वे पब्लिक सेक्टर कंपनी पावर फाइनैंस कॉर्पोरेशन (PFC) के जीरो कूपन बॉण्ड (ZCB) की ओर रुख कर सकते हैं। ET के मुताबिक, ये बॉण्ड 10 साल और 1 महीने की अवधि के लिए हैं। PFC के इस पब्लिक इश्यू में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 जनवरी है।

    ET के मुताबिक, ये बॉन्ड शेयर बाजार (स्टॉक एक्सचेंज) पर लिस्ट होंगे। इसका मतलब है कि जरूरत पड़ने पर निवेशक इन्हें बीच में भी बेचकर पैसा निकाल सकेंगे। आम निवेशक इन बॉण्ड को 50,780 रुपये में खरीद सकते हैं। 10 साल और 1 महीने बाद उन्हें 1 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें सालाना 6.95% का मुनाफा मिलता है। यह टैक्स कटने के बाद करीब 6.04% बैठता है। वहीं, जो लोग 10 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश करेंगे, उनके लिए एक बॉण्ड की कीमत 51,263 रुपये होगी, जिस पर टैक्स काटकर करीब 5.96% का रिटर्न मिलेगा।

    लखनऊ में BOI और SBI ब्रांच से खाताधारकों के अकाउंट से रुपये गायब, क्या बैंक में भी पैसा सुरक्षित नहीं?

    एफडी से बेहतर रिटर्न

    जानकारों का कहना है कि ये बॉण्ड बैंक एफडी के मुकाबले कहीं बेहतर रिटर्न दे रहे हैं। उदाहरण के लिए, एसबीआई (SBI) की 10 साल की एफडी पर 6.05% ब्याज मिलता है। लेकिन ऊंचे टैक्स स्लैब वालों के लिए टैक्स कटने के बाद यह सिर्फ 4.24% ही रह जाता है। इसी तरह टैक्स-फ्री बॉण्ड पर भी मुनाफा 5.1% से 5.15% के बीच ही है। सिनर्जी कैपिटल के एमडी विक्रम दलाल का मानना है कि अगले 12 से 18 महीनों में अगर ब्याज दरें 0.25% से 0.50% तक गिरती हैं, तो इन बॉण्ड की वैल्यू बढ़ सकती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।