• National
  • Photos: वाह क्या स्वागत है, अम्मान में प्रवासी भारतीयों ने जीता पीएम मोदी का दिल; बोले- मैं आप सभी का आभारी

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे। यहां, क्वीन एलिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री जाफर हसन ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके अलावा अम्मान में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने भी पीएम मोदी का जोरदार स्वागत


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 15, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे। यहां, क्वीन एलिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री जाफर हसन ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके अलावा अम्मान में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने भी पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी सभा का आभार जताया और इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट करके दी। स्वागत की कई तस्वीरें उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर डाला है।

    पीएम मोदी बोले- हार्दिक स्वागत से मैं अत्यंत प्रभावित हुआ हूं

    प्रवासी भारतीय समुदाय द्वारा अम्मान में स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा ”भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए हार्दिक स्वागत से मैं अत्यंत प्रभावित हुआ। उनका स्नेह, भारत की प्रगति पर गर्व और मजबूत सांस्कृतिक बंधन भारत और प्रवासी भारतीयों के बीच अटूट संबंध को दर्शाते हैं। भारत-जॉर्डन संबंधों को सुदृढ़ करने में प्रवासी भारतीयों की निरंतर भूमिका के लिए भी मैं आभारी हूं।”

    प्रवासी समुदाय के एक सदस्य ने इस मौके की अहमियत बताते हुए कहा, “जॉर्डन में पीएम मोदी का स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है। हम उनसे मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

    जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की तीन देशों की राजकीय यात्रा पर रहेंगे

    आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी आज सोमवार से जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की तीन देशों की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा का मकसद उन देशों के साथ भारत के संबंधों को बढ़ाना है, जिनके साथ भारत के गहरे सभ्यतागत संबंध और नई दिल्ली के साथ मजबूत समकालीन द्विपक्षीय संबंध हैं।

    प्रधानमंत्री मोदी की जॉर्डन की यह पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा

    विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की जॉर्डन की यह पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा है। मोदी फरवरी 2018 में फलस्तीन जाते समय जॉर्डन में कुछ देर रूके थे। विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह दिल्ली में एक विशेष प्रेस वार्ता में कहा कि हालांकि यह एक पारगमन यात्रा थी, लेकिन शाह द्वारा उन्हें ‍विशेष सम्मान दिया था, जिससे यह महज एक पारगमन यात्रा से कहीं अधिक बन गई। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह वर्तमान पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा 37 वर्षों के अंतराल के बाद हो रही है।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।