विजय देवरकोंडा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे प्यारे दोस्तों। हम साथ-साथ आगे बढ़ें, ढेर सारी यादें बनाएं, महान काम करें, प्यार, खुशी फैलाएं। आप सभी को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।’
रोम में छुट्टी मना रहे रश्मिका-विजय
दिलचस्प बात यह है कि कुछ ही दिन पहले रश्मिका ने भी छुट्टियों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे, जिनमें सादगी से खींची गईं उनकी ढेरों तस्वीरें थीं। हालांकि, ज्यादातर पोस्ट में रश्मिका शहर में घूम रही थीं, लेकिन विजय से जुड़े कुछ छोटे-छोटे वीडियो क्लिप ने तुरंत ऑनलाइन सबका ध्यान खींच लिया। फैंस ने इन पलों पर ज़ूम किया, खासकर उस वीडियो पर जिसमें रश्मिका ने खुद चखने से पहले विजय को मिठाई खिलाई थी।
रश्मिका और विजय की सगाई
खबरों के मुताबिक, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने अक्टूबर 2025 में करीबी परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सगाई कर ली थी। हालांकि इस कपल ने अभी तक अपनी सगाई की घोषणा नहीं की है, लेकिन हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शादी 26 फरवरी, 2026 को उदयपुर के एक महल में होगी।
उदयपुर के महल में होगी शादी
एक सूत्र ने बताया कि किसी भी सेलिब्रिटी को इनवाइट नहीं किया जाएगा और यह एक निजी फंक्शन होगा। सूत्र ने आगे बताया, ‘रश्मिका और विजय की शादी उदयपुर के एक ऐतिहासिक महल में तय की गई है। सगाई की तरह ही, यह समारोह भी एक निजी होगा जिसमें केवल उनके करीबी लोग ही शामिल होंगे।’














