अगर आप एक वैल्यू-फॉर-मनी स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो क्या POCO M8 5G आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा? क्या आपको इस डिवाइस पर अपनी कमाई खर्च करनी चाहिए? चलिए, इस रिव्यू में मैं POCO M8 5G फोन के हर पहलू की बारीकी पर अपना अनुभव शेयर करता हूं।
POCO M8 5G की लुक्स और इनहैंड फील
पहली बार POCO M8 को हाथ में लेने पर इसकी मजबूती इम्प्रेस करती है। फोन का आगे और पीछे दोनों तरफ से कर्व्ड डिजाइन, इसे एक्स्ट्रा प्रीमियम फील देता है। हाथ में पकड़ने पर यह काफी स्लीक लगता है और इसके वजन को भी काफी अच्छी तरह से बैलेंस किया गया है। कुछ देर फोन को चलाने पर ही कहा जा सकता है कि हाथों में यह फोन अपने बजट से ज्यादा महंगा ही महसूस होगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे IP64 रेटिंग भी मिल जाती है, जिसका मतलब है कि हल्की बारिश या धूल-मिट्टी से इसे कोई खतरा नहीं है। प्लास्टिक बैक के चलते इस फोन पर उंगलियों के निशान कम पड़ते हैं और इसकी ग्रिप भी काफी आरामदायक लगती है। हालांकि अगर कंपनी ग्लास या वीगन लेदर बैक पैनल के साथ जाती, तो फोन और ज्यादा प्रीमियम फील हो सकता था।
POCO M8 5G की डिस्प्ले

POCO M8 का डिस्प्ले इस फोन के सबसे मजबूत पहलू में से एक है। इसमें 6.77 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है, जो कि 120Hz के एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ बेहद स्मूथ एक्सपीरियंस देती है। मेरे इस्तेमाल में स्क्रॉलिंग हो या गेमिंग कहीं भी हैंग या लैग जैसा कुछ भी महसूस नहीं हुआ। हालांकि बहुत ज्यादा हाईएंड गेम्स के लिए यह फोन नहीं बनाया गया है।
POCO M8 5G की डिस्प्ले में जो चीज मुझे सबसे अच्छी लगी, वो है इसकी 3200 nits की पीक ब्राइटनेस। कड़ी धूप में भी इस फोन की डिस्प्ले पर आप सब कुछ साफ-साफ देख पाएंगे। साथ ही, रात में फोन ज्यादा चलाने वालों के लिए इसमें Triple TUV Rhineland आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन दिया गया है, जो आंखों की थकान को काफी हद तक कम कर देता है। डिस्प्ले के कलर्स काफी वाइब्रेंट हैं और कर्व्ड डिस्प्ले की वजह से स्क्रीन पर कंटेंट देखते समय बेजल लेस डिस्प्ले का एक्सपीरियंस मिलता है।
POCO M8 5G का प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

POCO M8 5G में Snapdragon 6 Gen 3 (4nm) चिपसेट मिलता है। मैंने इस पर मल्टीटास्किंग की, कई ऐप्स एक साथ चलाए और हैवी फाइल्स भी डाउनलोड करके देखीं लेकिन मुझे कहीं भी लैग महसूस नहीं हुआ। इस फोन में चिपसेट को LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट करती हैं। रोजमर्रा के नॉर्मल टास्क के लिए ये स्पेक्स किसी भी तरह की परेशानी पैदा नहीं करते।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो POCO M8 5G में HyperOS 2 मिलता है, जो कि परफॉर्मेंस के लिहाज से काफी ऑप्टिमाइज महसूस हुआ। हालांकि फोन में थर्ड पार्टी ब्लोटवेयर काफी मिलता है, जिसकी शिकायत मुझे POCO से रहेगी। वहीं इस फोन के साथ कंपनी ने 4 साल के Android अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है। एक बजट के फोन को इतने लंबे समय का सपोर्ट देने का वादा करके कंपनी ने बाजी मार ली।
POCO M8 5G की कैमरा परफॉर्मेंस

POCO M8 5G के रियर में 50MP + 2MP का कैमरा सेटअप दिया गया है, जो इस्तेमाल में मुझे यह इस फोन का सबसे कमजोर पहलू लगा। अगर कैमरे की परफॉर्मेंस को सीधे शब्दों में कहूं, तो दिन की भरपूर रोशनी में यह आपको ठीक-ठाक और संतुलित फोटोज दे पाता है लेकिन जैसे ही आप जूम का इस्तेमाल करते हैं, फोटो की क्वालिटी गिरने लगती है। ऐसे में यह फोन जूम शॉट्स के शौकीनों के लिए नहीं बना है।






वीडियो के मामले में भी अनुभव औसत ही रहा। हालांकि यह 4K वीडियो सपोर्ट करता है, लेकिन स्टेबलाइजेशन और रेंडरिंग के मामले में यह बहुत एवरेज लगता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा है, जो अच्छी रोशनी में तो चेहरे की डिटेल्स को बखूबी कैप्चर करता है और क्लियर सेल्फी देता है, लेकिन कम रोशनी होते ही कैमरा स्ट्रगल करने लगता है और तस्वीरों में नॉइज साफ दिखाई देती है। कुल मिलाकर, कैमरा इस फोन की सबसे बड़ी खूबी तो नहीं है, लेकिन सामान्य फोटोग्राफी के लिए इसे कामचलाऊ कहा जा सकता है।


POCO M8 5G की बैटरी और चार्जिंग

बैटरी डिपार्टमेंट में POCO ने कंजूसी नहीं की है। POCO M8 5G में 5520mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। मेरे इस्तेमाल में फोन एक दिन का बैकअप आसानी से दे पाया। हालांकि मुझे लगता है कि जिस तरह से बैटरी टेक्नोलॉजी बदल रही है, अगर POCO इस डिवाइस में 6 से 7 हजार mAh की बैटरी दे पाता, तो इस डिवाइस के चर्चे अलग हो सकते थे। वहीं इसे अपने 33W के चार्जर से 0 से 100% चार्ज होने में लगभग एक घंटा 30 मिनट का समय लगा।
POCO M8 5G पर हमारा फैसला

POCO M8 5G उन लोगों के लिए अच्छा है जो अच्छी डिस्प्ले, लंबी सॉफ्टवेयर लाइफ और दिनभर की बैटरी वाला फोन चाहते हैं। इस फोन का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर काफी तेज है और फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस भी बुरी नहीं है। हालांकि UFS 2.2 की जगह UFS 3.1 होता तो परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो सकती थी, लेकिन बजट को देखते हुए ज्यादा शिकायत नहीं की जा सकती। POCO अपने बजट में एक बुरा डिवाइस नहीं है लेकिन कंपनी ने कुछ अलग और बेहतर करने के मूड के साथ इस फोन को पेश नहीं किया है। यह फोन सबसे अलग कम और भीड़ में समा जाने वाला डिवाइस ज्यादा लगता है। ऐसे में मैं POCO M8 5G को 5 में से 3 स्टार दे सकता हूं।














