• Technology
  • QR कोड स्‍कैन करें और पाएं 10 हजार रुपये, अगर कोई दे ऐसा झांसा तो कहना- मैं मूर्ख नहीं

    “मैं मूर्ख नहीं”, आपको ये बात तब बोलनी है, जब आपसे कोई कहे कि फेस्टिव ऑफर है, क्यूआर कोड स्कैन करें, पिन डालें और 10 हजार रुपये पाएं। यह हम नहीं बल्कि UPI कह रहा है। UPI ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करके एक वीडियो पोस्ट किया है। इस विज्ञापन वीडियो में लोगों को


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 26, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    “मैं मूर्ख नहीं”, आपको ये बात तब बोलनी है, जब आपसे कोई कहे कि फेस्टिव ऑफर है, क्यूआर कोड स्कैन करें, पिन डालें और 10 हजार रुपये पाएं। यह हम नहीं बल्कि UPI कह रहा है। UPI ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करके एक वीडियो पोस्ट किया है। इस विज्ञापन वीडियो में लोगों को UPI स्कैम के बारे में आगाह किया जा रहा है। डिजिटल पेमेंट के समय में स्कैम भी बढ़ गए हैं। एक गलती आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकती है। UPI अपने यूजर्स को बता रहा है कि UPI Pin सिर्फ पैसे देने के लिए होता है। अमाउंट पाने के मामले में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है। अगर आप भी यूपीआई पेमेंट करते हैं तो सावधान रहें। स्कैम में ना फंसे। आइये, इस तरह के स्कैम से बचने का तरीका जानते हैं।

    UPI फेस्टिव ऑफर स्कैम

    UPI द्वारा एक्स पर एक पोस्ट किया गया है। इसमें एक विज्ञापन वीडियो दिया गया है। इस वीडियो में अभिनेता पकंज त्रिपाठी सब्जी वाले को बोलते हैं कि आपके लिए फेस्टिव ऑफर आया है। QR कोड स्कैन करें, पिन डालें और 10 हजार रुपये सीधा आपके बैंक अकाउंट में। इस पर सब्जी वाला कहता है कि UPI पिन डालूंगा तो पैसा खट से आएगा नहीं, झट से कट जाएगा। मैं मूर्ख नहीं हूं। इसके बाद पकंज जनता को बताते हैं कि UPI कहता है कि यूपीई पिन पैसे भेजने के लिए होता है, पाने के लिए नहीं। इस बात को याद रखें और कहें मैं मूर्ख नहीं हूं। अगर आपके पास भी फेस्टिव ऑफर के नाम पर ऐसा कोई मैसेज आ रहा है तो सर्तक हो जाएं। कभी भी अनजान क्यूआर कोड स्कैन ना करें और पिन तो बिल्कुल भी ना डालें।

    ये गलतियां पड़ेंगी भारी

    • UIDAI या फिर कोई भी बैंक कभी भी आपसे आपका यूपीआई पिन नहीं मांगता है।
    • यूपीआई पिन किसी के साथ शेयर ना करें। PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे ऐप्स पर लॉक लगाकर रखें।
    • अनजाने लिंक पर क्लिक ना करें। हर QR कोड स्कैन करना आपकी बड़ी गलती हो सकता है।
    • QR कोड स्कैन करने के बाद नाम जरूर जांच लें।
    • गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर जैसे प्लेटफॉर्म से ही UPI ऐप डाउनलोड करें।
    • मजबूत पिन बनाएं ताकि कोई भी आसानी से आपके पिन नहीं जान सके।
    • अगर आप स्कैम का शिकार हो जाएं तो National Cyber Crime Reporting Portal (cybercrime.gov.in) या फिर 1930 पर कॉल करके तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।