महज 7 रन बनाकर वापस लौट गए जडेजा
सौराष्ट्र की टीम ने पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन गुरुवार को पहले बल्लेबाजी की है। उसके फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हार्विक देसाई और चिराग जानी की ओपनिंग जोड़ी महज 34 रन तक पवेलियन लौट गई। इसके बाद स्कोर 41 रन पर 3 विकेट हो गया तो रवींद्र जडेजा पिच पर उतरे। उम्मीद की जा रही थी कि घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक भी ठोक चुके जडेजा टीम को संभाल लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। एकतरफ पिच पर मौजूद जय गोहिल स्कोर बढ़ाते रहे, जबकि जडेजा ने एक चौका लगाने के बाद जस इंदर की गेंद पर हरप्रीत बरार को कैच थमा दिया और 6 गेंद में महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। सौराष्ट्र ने 6 विकेट 151 रन पर समाचार लिखने तक खो दिए थे, जिसमें जय गोहिल 73 रन बनाकर खेल रहे थे।
जडेजा टेस्ट से वनडे तक, हर जगह फ्लॉप
रवींद्र जडेजा पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके जडेजा वनडे क्रिकेट में तो करीब दो साल से फेल हैं। साल 2025 में जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 10 वनडे मैच में 106 रन बनाए और 12 विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में जरूर वे बल्ले और गेंद से थोड़ा सफल दिखे हैं, लेकिन यह फॉर्म वनडे क्रिकेट में गायब रही है। अब टेस्ट क्रिकेट जैसे ही लॉन्ग फॉर्मेट में खेली जाने वाली रणजी ट्रॉफी में भी वे पहली पारी में असफल हो गए हैं।
कप्तान के तौर पर उतरे हैं गिल इस मैच में
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल भी बल्ले से पिछले साल इंग्लैंड दौरे के बाद से बहुत ज्यादा फॉर्म में नहीं दिखे हैं। इसके चलते गिल टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉयड से बाहर चल रहे हैं। गिल ने इस मौके का फायदा रणजी ट्रॉफी में खेलकर अपनी तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए उठाया है। इसी कारण गिल पंजाब के लिए इस मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ खेलने उतरे हैं। गिल को इस मैच के लिए पंजाब की कप्तानी सौंपी गई है। हालांकि पिछले दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में वे प्रभसिमरन सिंह की कप्तानी में खेले थे।














