realme 16 Pro 5G और realme 16 Pro Plus 5G के भारत में दाम
realme 16 Pro Plus 5G के 8 जीबी और 128 जीबी मॉडल के दाम 39999 रुपये हैं। 8 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट 41999 रुपये का है, जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी मॉडल 44999 रुपये का है। इसके अलावा, realme 16 Pro 5G की कीमत बेस मॉडल 8 जीबी+128 जीबी के लिए 31999 रुपये से शुरू होती है। 256 जीबी मॉडल 33999 रुपये का है। 12 जीबी रैम मॉडल के लिए करीब 37 हजार रुपये चुकाने होंगे। डिस्काउंट और ऑफर्स की पेशकश भी हुई है। इन फोन्स की सेल फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और ऑफलाइन चैनलों पर होगी।
realme 16 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स
realme 16 Pro 5G में 6.8 इंच का 144Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनैस 6500 निट्स है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से पावर्ड है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है। फोन में LPDDR4X रैम दी गई है। UFS 3.1 स्टाेरेज मिलता है। यह फोन एंड्रॉयड 16 के लेयर वाली realme UI 7.0 पर चलता है।
फोन में 200MP का रियर कैमरा है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इन कैमरों के साथ 4K रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इसकी 7 हजार एमएएच बैटरी 80 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य खूबियों में IP66/IP68/IP69/IP69K प्रमुख है जो फोन को पानी और धूल से होने वाले नुकसान से सुरक्षा देती है।
realme 16 Pro Plus 5G के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स
realme 16 Pro+ 5G में 6.8 इंच का 1.5K रेजॉलूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला ओलेड डिस्प्ले है। यह 6500 निट्स की पीक ब्राइटनैस ऑफर करता है जो अपने आप में बहुत है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है।
realme 16 Pro+ 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है। यह भी 4nm प्रोसेस पर बना चिपसेट है। इसमें LPDDR4X RAM रैम दी गई है। UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। नया रियलमी फोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड realme UI 7.0 पर चलता है। इसमें 200MP का रियर कैमरा दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया गया है, जो जूम शॉट्स के लिए है। फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी इंडिया के लिए खासतौर पर पिंक कलर वेरिएंट लाई है। इस फोन को भी IP66/IP68/IP69/IP69K रेटिंग मिली है। 7000mAh की बैटरी है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।














