• Technology
  • Republic Day 2026: ट्रैफ‍िक पुल‍िस के साथ काम पर लगा AI, लोगों को जाम से बचाने में ऐसे करेगा मदद

    Republic Day Parade 2026: इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा। दरअसल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी में जाम न लगे इसके लिए AI से बने वीडियो से


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 21, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Republic Day Parade 2026: इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा। दरअसल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी में जाम न लगे इसके लिए AI से बने वीडियो से लेकर कार-कॉलिंग सिस्टम तक, हर चीज डिजिटल हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार करीब 77,000 दर्शकों के लिए पास जारी किए जाएंगे, जिनमें से लगभग 8,000 लोग निजी वाहनों से आएंगे। इसके लिए 22 पार्किंग जगहों पर करीब 8,000 गाड़ियों के लिए व्यवस्था की गई है। इन जगहों तक पहुंचने में Google Maps और Mappls जैसे नेविगेशन टूल्स काम आएंगे। इसके अलावा 12 हेल्प डेस्क पर अधिकारी भी तैयार रखे गए है।

    AI-जनरेटेड वीडियो और डिजिटल मार्गदर्शन

    र‍िपोर्ट के अनुसार, पहली बार, ट्रैफिक पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एनिमेटेड वीडियो तैयार किए हैं। इन वीडियो से गणतंत्र दिवस के समारोह में पहुंचने वालों को सुगम रास्तों और पार्किंग से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। बता दें कि ये वीडियो रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही समारोह में जाने वाले लोग Google Maps या Mappls का इस्तेमाल करके रियल टाइम में नेविगेशन के जरिए मदद पा सकते हैं। बता दें कि Mappls ने ऐप पर एक खास गणतंत्र दिवस का टैब भी बनाया है। इससे लोगों को ऐप पर ज्यादा कुछ सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि Mappls खास भारत की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया मैप्स ऐप है, जो कि भारतीय कंपनी का ही ऐप है। इसके अलावा Google Maps पर भी पार्किंग की जगह, एंट्री और एग्जिट के रास्तों को खास तरीके से हाईलाइट किया जाएगा।

    हेल्प डेस्क और शटल सर्विस

    डिजिटल मदद के अलावा, इस मौके के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जमीनी स्तर पर भी तैयारी पूरी रखी है। इसके लिए हेल्प डेस्क क संख्या 2 की जगह 12 कर दी गई है। साथ ही मोती लाल नेहरू प्लेस, मानसिंह राउंडअबाउट, मंडी हाउस, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 14 और पालिका पार्किंग जैसे स्थानों पर तैनात अधिकारी पार्किंग सुविधाओं, पैदल चलने के रास्तों और सुरक्षा इंतजामों के बारे में मार्गदर्शन करेंगे। पहली बार, गणतंत्र दिवस की व्यवस्था में तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए शटल सर्विस भी शुरू की गई है।

    स्मार्ट कार-कॉलिंग सिस्टम भीड़ से बचाएगा

    इस बार गणतंत्र दिवस समारोह खत्म होने के बाद भी भीड़ से बचने के लिए एडवांस कार-कॉलिंग सिस्टम लागू किया गया है। यह तरीका पूरी तरह से नया है। इसके लिए आमंत्रित लोग एग्जिट गेट पर तैनात अधिकारी को सूचित कर सकते हैं, जिसके बाद कार नंबर या ड्राइवर के नाम की घोषणा की जाएगी। पार्किंग एरिया में लगे लाउडस्पीकर से यह जानकारी प्रसारित होगी, जिससे ड्राइवर समय पर एग्जिट गेट तक पहुंच सकेंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।