• National
  • Republic Day Parade: पहली बार कर्तव्य पथ पर देख सकेंगे डबल हंप ऊंट,जानें और भी क्या होगा खास

    नई दिल्लीः इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ में पहली बार इंडियन आर्मी के डबल हंप ऊंट और जांस्कार पोनी के साथ ही ड्रोन को मार गिराने के लिए ट्रेंड किए गए इंगल (चील) भी दिखेंगे। आर्मी की रिमाउंट एंड वेटरनरी कोर (RVC) के दस्ते में ये सब दिखाई देंगे। वेटरनरी कोर के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्लीः इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ में पहली बार इंडियन आर्मी के डबल हंप ऊंट और जांस्कार पोनी के साथ ही ड्रोन को मार गिराने के लिए ट्रेंड किए गए इंगल (चील) भी दिखेंगे। आर्मी की रिमाउंट एंड वेटरनरी कोर (RVC) के दस्ते में ये सब दिखाई देंगे। वेटरनरी कोर के इस दस्ते को कैप्टन हर्षिता लीड करेंगी।

    हर दस्ते में शामिल होंगे दो ऊंट

    आर्मी के वेटरनरी कोर में करीब तीन साल पहले ही महिला ऑफिसर्स को लेना शुरू किया गया और कैप्टन हर्षिता पहले बैच में शामिल थीं। ईस्टर्न लद्दाख की विषय परिस्थियों में लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए डबल हंप ऊंट और जांस्कार पोनी का इस्तेमाल किया जा रहा है। दस्ते दस्ते में दो बैक्ट्रियन (दो कूबड़ वाले) ऊंट शामिल होंगे। करीब दो साल पहले ईस्टर्न लद्दाख में एक नई पहल के तहत इनका इस्तेमाल शुरू किया गया।

    माइनस 20 डिग्री में आराम से कर सकते हैं गश्त

    इनका इस्तेमाल अंतिम छोर तक जरूरी सामान पहुंचाने और पठारी इलाकों की रेतीली जमीन में गश्त के लिए किया जाता है। ये माइनस 20 डिग्री तापमान में आराम से काम कर सकते हैं। है और 15 से 18 हजार फीट की ऊंचाई में इनका इस्तेमाल किया जा रहा। ये 200 किलो तक का वजन उठा सकते हैं।

    माइनस 40 डिग्री में पहुंचाते हैं रसद

    ईस्टर्न लद्दाख में आर्मी जांस्कार पोनी का भी इस्तेमाल कर रही है। ये मजबूत और सहनशील देशी नस्ल के घोड़े है, जो बेहद कठिन मौसम में भी कम बीमार पड़ते है। ये माइनस 40 डिग्री तापमान में भी काम कर सकते हैं। ये 70 किलो तक का वजन ढो सकते हैं।

    ड्रोन गिराने वाले चील

    रिमाउंट एंड वेटरनरी कोर के दस्ते में चार रेप्टर्स भी दिखेंगे। ये ड्रोन को मार गिराने वाले चील है। जिन्हें इस तरह ट्रेड किया गया है जो पलभर में लपकर ड्रोन को नीचे गिरा सकते है। युद्धाभ्यास में कई बार इन्हें भी शामिल किया गया है और इनकी ट्रेनिंग जारी है। दस्ते में पांच इंडियन ब्रीड में 10 कैनाइन सोल्जर (ट्रेड (ट्रेड डॉग्स) भी होगे। ये मुढोल हाउंड, रामपुर हाउंड, चिप्पीपराई, कॉम्बाई, राजा पलियम ब्रीड के है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।