स्कॉट बेसेंट ने क्या कहा
स्कॉट बेसेंट ने फॉक्स बिजनेस को दिए इंटरव्यू में कहा, “रूसी तेल के खरीदारों पर 500% टैरिफ के बारे में, यह एक प्रस्ताव है जो सीनेटर ग्राहम ने सीनेट के सामने रखा है और हम देखेंगे कि यह पास होता है या नहीं। हमें नहीं लगता कि राष्ट्रपति ट्रम्प को उस अथॉरिटी की ज़रूरत है, वह EPA के तहत ऐसा कर सकते हैं, लेकिन सीनेट उन्हें वह अथॉरिटी देना चाहती है और यह साफ कर दें कि यूरोप अभी भी रूसी तेल खरीद रहा है, चार साल बाद भी वे अपने ही खिलाफ युद्ध को फाइनेंस कर रहे हैं।”
बेसेंट ने भारत को लेकर बड़ा दावा किया
बेसेंट ने कहा, “संघर्ष शुरू होने के बाद भारत ने रूसी तेल खरीदना शुरू किया था, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने उन पर 25% टैरिफ लगा दिया और भारत ने अपनी खरीदारी कम कर दी है और रूसी तेल खरीदना बंद कर दिया है। और तीसरा, चीन रूसी तेल का बहुत बड़ा खरीदार है, जैसा कि वह ईरानी तेल का भी है।”













