88 रनों पर सिमटी एमआई की टीम
एसए20 के 13वें मुकाबले में एमआई केपटाउन का सामना पार्ल रॉयल्स से था। पहले बैटिंग करने उतरी एमआई की पारी सिर्फ 88 रनों पर सिमट गई। रेयान रिकेल्टन और रासी वैन डेर डूसेन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। पिच में गेंदबाजों के लिए मदद थी रॉयल्स ने इसका पूरा फायदा उठाया। 17 रन बनाने के लिए पूरन ने 25 जबकि 18 रन बनाने के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 24 गेंदों का सामना किया। दोनों के बीच 33 गेंद पर 24 रनों की साझेदारी हुई।
8 रन बनाने में एमआई ने अपने आखिरी 6 विकेट खो दिए। 19वें ओवर में टीम की पारी सिमट गई। सिकंदर रजा ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट लिए। नकोबानी मोकोएना और ओट्नील बार्टमैन ने दो-दो बल्लेबाजों के शिकार किए। मुजीब उर रहमान के 4 ओवर में सिर्फ 17 रन ही बने।
टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची रॉयल्स
पार्ल रॉयल्स ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। सलामी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में आउट कर दिया। इसके बाद आसा ट्रिब और रुबिन हेर्मन की जोड़ी ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई। ट्रिब 34 जबकि रुबिन 18 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान डेविड मिलर ने 9 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाकर टीम को 13वें ओवर में ही जीत दिला दी। 4 मैच में 13 पॉइंट के साथ रॉयल्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।













