• Sports
  • SA20 Highlights: सुपर किंग्स ने 86 रनों पर समेट दी सुपर जायंट्स की पारी, अपने ही पुराने खिलाड़ी ने दिया घाव

    डरबन: साउथ अफ्रीका की लीग एसए20 में जोबर्ग सुपर किंग्स को एकतरफा जीत मिली है। टीम का सामना डरबन सुपर जायंट्स से था। किंग्समीड के मैदान पर एडेन मार्करम की कप्तानी वाली सुपर जायंट्स की पारी सिर्फ 86 रनों पर सिमट गई। जोबर्ग सुपर किंग्स की शुरुआत भी खराब रही लेकिन अंत में टीम ने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    डरबन: साउथ अफ्रीका की लीग एसए20 में जोबर्ग सुपर किंग्स को एकतरफा जीत मिली है। टीम का सामना डरबन सुपर जायंट्स से था। किंग्समीड के मैदान पर एडेन मार्करम की कप्तानी वाली सुपर जायंट्स की पारी सिर्फ 86 रनों पर सिमट गई। जोबर्ग सुपर किंग्स की शुरुआत भी खराब रही लेकिन अंत में टीम ने 4 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। 13वें ओवर में जीत की वजह से जेसीके को बोनस पॉइंट भी मिला।

    स्पिनर्स ने सुपर जायंट्स को फंसाया

    कप्तान फाफ डु प्लेसिस का प्रेनेलन सुब्रायन से पारी की शुरुआत में गेंदबाजी कराने का फैसला पूरी तरह सफल रहा। ऑफ स्पिनर सुब्रायन ने डीएसजी की मजबूत मानी जा रही शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया। सुपर जायंट्स के टॉप-3 बल्लेबाज केन विलियमसन, डेवोन कॉन्वे और जोस बटलर का आउट कर दिया। 21 रनों पर ही टीम के तीन विकेट गिर गए। हेनरिक क्लासेन भी कुछ खास नहीं कर सके और डोनोवन फेरेरा का शिकार बन गए।

    इसके बाद सुपर जायंट्स की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई। कप्तान एडन मार्करम (27 गेंदों पर 22 रन) अकेले संघर्ष करते रहे, लेकिन टीम को संभाल नहीं सके। इसके बाद जेएसके के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने निचले क्रम को समेट दिया। डरबन सुपर जायंट्स का हिस्सा रह चुके सुब्रायन ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि ग्लीसन ने सिर्फ दो रन देकर तीन शिकार किए।

    जेसीके की भी शुरुआत खराब रही

    जेसीके की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। कप्तान फाफ डुप्लेसिस 3 और मैथ्यू डिविलियर्स 7 रन बनाकर आउट हो गए। वियान मुल्डर भी सिर्फ एक रन बना सके। 24 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद राइली रूसो ने मोर्चा संभाला। हालांकि सुपर जायंट्स ने फील्डिर्स ने कैच छोड़कर उनका पूरा साथ निया। रूसो ने 32 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत तय कर दी। अंत में शुभमन रंजने और डोनोवन फेरेरा ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। सुब्रायन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।