• Technology
  • Samsung करेगा कुछ बेहद अनोखा, अगल-बगल वाले को काली दिखेगी फोन स्क्रीन, प्राइवेसी टेम्पर्ड ग्लास की होगी छुट्टी

    सैमसंग आपके फोन में तांक-झांक करने वालों से निपटने के लिए एक कमाल का फीचर लेकर आने वाला है। अभी तक अगल-बगल वालों की नजरों से अपने फोन को बचाने के लिए लोग फोन की स्क्रीन पर प्राइवेसी टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल किया करते थे लेकिन अब सैमसंग यूजर्स को ऐसा करने की जरूरत नहीं


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 6, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सैमसंग आपके फोन में तांक-झांक करने वालों से निपटने के लिए एक कमाल का फीचर लेकर आने वाला है। अभी तक अगल-बगल वालों की नजरों से अपने फोन को बचाने के लिए लोग फोन की स्क्रीन पर प्राइवेसी टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल किया करते थे लेकिन अब सैमसंग यूजर्स को ऐसा करने की जरूरत नहीं रहेगी। दरअसल ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि Galaxy S26 Ultra में कंपनी सीधे स्क्रीन में ही प्राइवेसी फीचर बिल्ट-इन दे सकती है। इसका मतलब है कि फोन की स्क्रीन में ही प्राइवेसी टेम्पर्ड ग्लास की तरह काम करने वाला फीचर मिल जाएगा।

    Android Authority की एक रिपोर्ट के अनुसार,(REF.) सैमसंग इस फीचर को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के कॉम्बीनेशन के जरिए लागू करेगा। इसके चलते अपने आस-पास वालों की नजर से स्क्रीन को बचाने के लिए आपको अलग से किसी तरह का ग्लास अपने फोन की स्क्रीन पर नहीं लगाना पड़ेगा। बड़ी बात है कि इस फीचर का एक डेमो भी देखने को मिला है।

    कैसे काम करेगा सैमसंग का प्राइवेसी डिस्प्ले फीचर?

    रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग के Tips ऐप में “Privacy Display” नाम का नया फीचर मिला है जो One UI 8.5 का हिस्सा है। जब आप इसे ऑन करेंगे, तो सामने से देखने पर आपकी स्क्रीन बिल्कुल नॉर्मल दिखेगी। लेकिन जो कोई भी साइड, ऊपर या नीचे से आपके फोन को देखने की कोशिश करेगा, उसे स्क्रीन पर कुछ दिखाई नहीं देगा। इस तरह से डिस्प्ले को देखने पर स्क्रीन का कंटेंट एकदम ब्लैक हो जाएगा। इसके लिए फ्लेक्स मैजिक पिक्सल OLED टेक्नोलॉजी और AI का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फीचर को लेकर बताया जा रहा है कि अकेले में भी फोन इस्तेमाल करते हुए डिस्प्ले का व्यूइंग एक्सपीरियंस खराब नहीं होगा।

    स्मार्ट होगा प्राइवेसी डिस्प्ले फीचर

    सामने आई जानकारी के मुताबिक इस फीचर को चालू या बंद करने के लिए इसे क्विक सेटिंग्स में भी शामिल किया जा सकेगा। इसके अलावा इस फीचर को ऑटोमेट भी किया जा सकेगा। कहने का मतलब है कि अगर आप किसी खास समय पर मेट्रो या ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो इसे उस समय खुद ब खुद ऑन होने के लिए सेट किया जा सकेगा। इसके अलावा बैंकिंग ऐप्स जैसे प्राइवेट ऐप्स चलाते हुए भी इसे खुद ऑन होने के लिए सेट किया जा सकेगा।

    Samsung Galaxy S26 Ultra के साथ होगा लॉन्च

    अगर लीक हुई जानकारी सही साबित होती है, तो ऐसा माना जा रहा है कि इस फीचर को Galaxy S26 Ultra के साथ पेश किया जा सकता है। इसके बाद यूजर्स अपने मन से जब चाहें डिस्प्ले को प्राइवेट कर पाएंगे और ऐसा करने के लिए किसी टेम्पर्ड ग्लास की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी होगा जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल करते हैं या ऑफिस में काम करते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।