• Religion
  • Sankashti Chaturthi 2026 : संकष्ट चतुर्थी पर लें गणेश जी के ये बारह नाम, हो जाऐंगे सभी विघ्न दूर

    गणेश जी के बारह नाम का पाठ करने से हर प्रकार की विघ्न-बाधाओं से मुक्ति मिलती है। गणेश जी के सुमुख, एकदन्त, कपिल, गजकर्ण, लम्बोदर, विकट, विघ्ननाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचन्द्र, गजानन, इन बारह नामों के पाठ करने व सुनने से विद्यारम्भ, विवाह, प्रवेश करना, निर्गम (निकलना), संग्राम और संकट में सभी विघ्नों का नाश


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 4, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    गणेश जी के बारह नाम का पाठ करने से हर प्रकार की विघ्न-बाधाओं से मुक्ति मिलती है। गणेश जी के सुमुख, एकदन्त, कपिल, गजकर्ण, लम्बोदर, विकट, विघ्ननाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचन्द्र, गजानन, इन बारह नामों के पाठ करने व सुनने से विद्यारम्भ, विवाह, प्रवेश करना, निर्गम (निकलना), संग्राम और संकट में सभी विघ्नों का नाश होता है। जिन लोगों को गणेश जी के इन बारह नामों का पाठ करने में समस्या आती है, वे
    इन नामों का श्रवण करें अथवा इन नामों को संकट चतुर्थी के शुभ मुहूर्त में अथवा किसी पर्व पर अपने बड़े-बुजुर्ग से लिखवाकर अपनी तिजोरी, गल्ले, अलमारी में रख सकते हैं। गणेश जी के आगमन से सद्बुद्धि आती है, जिससे मां लक्ष्मी का वास घर-परिवार में खुशहाली लाता है।

    माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी, संकट या संकटा चौथ कहलाती है। इसे वक्रतुंडी चतुर्थी, माही चौथ, तिल अथवा तिलकूट चतुर्थी व्रत भी कहते हैं। मंगलमूर्ति और प्रथम पूज्य भगवान गणेश को संकटहरण भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस चतुर्थी के दिन व्रत रखने और भगवान गणेश की पूजा करने से जहां सभी कष्ट दूर हो जाते हैं वहीं इच्छाओं और कामनाओं की पूर्ति भी होती है। इस दिन तिल दान करने का विशेष महत्व होता है। इस
    दिन गणेशजी को तिल के लड्डुओं का भोग लगाया जाता है। शास्त्रों के मुताबिक देवी-देवताओं में सर्वोच्च स्थान रखने वाले विघ्न विनाशक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है।

    माघ मास की चतुर्थी के दिन मंगलमूर्ति श्री गणेश भगवान को पंचामृत से स्नान के बाद फल, लाल फूल, अक्षत, रोली, मौलि अर्पित करना चाहिए। तिल से बनी वस्तुओं अथवा तिल-गुड़ से बने लड्डुओं का भोग लगाना चाहिए। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ अवश्य करना चाहिए। पुराणों में संकट चतुर्थी का विशेष महत्व बताया गया है। भगवान गणेश की अर्चना के साथ चंद्रोदय के समय अर्घ्य देने का विधान है। खासकर महिलाओं के लिए इस व्रत को उपयोगी माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मन के स्वामी अथवा अधिपति चंद्रद्रेव है, संकटा चतुर्थी बुद्धिदाता देवता श्री गणेश की पूजा के साथ चंद्रदेव को अर्घ्य देकर मानसिक संताप को दूर करने व मनोरथपूर्ति के लिए बहुत शुभ मानी जाती है। संकटा चतुर्थी पर चंद्र अर्घ्य के पीछे सुख व शांति की ऐसी ही कामनाएं व भावनाएं जुड़ी है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।