इस लिस्ट में सबसे ऊपर Systematix Corporate Services का नाम है। इसमें पांच दिन में 20% गिरावट आई और पिछले सत्र में यह 82.20 रुपये पर बंद हुआ। आखिरी दिन इसमें 10.16% गिरावट आई। Ajmera Realty & Infra India का शेयर पांच दिनों में 19% गिरा और पिछले सत्र में यह 148 रुपये पर बंद हुआ। Sigachi Industries में भी पांच दिन में 19% गिरावट आई और अब इसकी कीमत 22 रुपये रह गई। Onesource Specialty Pharma का शेयर इस दौरान 18% गिरकर 1433 रुपये का रह गया।
Share Market Crash: शेयर मार्केट क्रैश… एक दिन में ₹9000000000000 डूबे, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरा
कौन-कौन हैं लिस्ट में
पिछले हफ्ते Authum Investment & Infrastructure के शेयरों में भी पूरे हफ्ते गिरावट रही। इस दौरान इसका भाव 17% गिरकर 522 रुपये पर आ गया। टाटा ग्रुप के शेयर तेजस नेटवर्क्स की कीमत इस दौरान 17% गिरकर 304 रुपये रह गई। Balu Forge Industries में भी 17% गिरावट आई और इसका पिछला बंद भाव 380 रुपये रह गई। Dishman Carbogen Amcis का शेयर भी 17% गिरकर 212 रुपये पर आ गया। Sapphire Foods India का शेयर पिछले पांच दिन में 16% गिरकर 185 रुपये पर आ गया।
इस दौरान Aditya Birla Real Estate के शेयर की कीमत भी 16% गिरकर 1,285 रुपये रह गई। इस दौरान Ceinsys Tech की कीमत में 16% गिरावट और इसकी कीमत 851 रुपये रह गई। Knowledge Marine & Engineering Works का शेयर पिछले 5 दिन में 16% गिरकर 1583 रुपये रह गया।KRN Heat Exchanger And Refrigeration में इस दौरान 15% गिरावट आई और इसका पिछला बंद भाव 597 रुपये रह गया। Raghav Productivity Enhancers का शेयर भी 15% गिरकर 694 रुपये पर आ गया। Landmark Cars का शेयर पिछले पांच दिन 15% गिरकर 349 रुपये रह गया।














