• Business
  • Share Market News: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 700 अंक ऊपर, इन्फोसिस में भारी तेजी

    नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में लंबे समय बाद आज तेजी दिख रही है। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार तेजी के साथ खुला और दिन चढ़ने के साथ ही इसमें तेजी बढ़ती गई। 10.40 बजे बीएसई सेंसेक्स 708.83 अंक यानी 0.85% तेजी के साथ 84,091.54 अंक पर ट्रेड कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 16, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में लंबे समय बाद आज तेजी दिख रही है। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार तेजी के साथ खुला और दिन चढ़ने के साथ ही इसमें तेजी बढ़ती गई। 10.40 बजे बीएसई सेंसेक्स 708.83 अंक यानी 0.85% तेजी के साथ 84,091.54 अंक पर ट्रेड कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स 194.35 अंक यानी 0.76% तेजी के साथ 25,859.95 अंक पर था। खासकर आईटी कंपनियों में अच्छी तेजी देखी जा रही है। देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। साथ ही, कंपनी ने पूरे साल के लिए अपनी कमाई का अनुमान भी बढ़ाया है।

    सेंसेक्स पर शामिल 30 कंपनियों में से इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई। इन्फोसिस के शेयर में तो 5% तक का उछाल आया। इस उछाल ने IT सेक्टर के इंडेक्स को भी करीब 2% तक ऊपर खींच लिया। कंपनी ने अपने वित्तीय वर्ष 2026 के लिए कमाई का अनुमान बढ़ाकर निवेशकों को चौंका दिया। जानकारों का मानना है कि इन्फोसिस AI के क्षेत्र में अपनी मजबूत पार्टनरशिप और ग्राहकों के साथ गहरे जुड़ाव के कारण बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

    अमेरिका ने छेड़ी बात और बदल गए जज्बात, 5 दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी

    क्या कहते हैं जानकार?

    Geojit Investments के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी. के. विजयकुमार का कहना है कि बाजार में फिलहाल ऐसे कोई बड़े कारण नहीं दिख रहे हैं जो इसे बहुत ज्यादा ऊपर या नीचे ले जा सकें। टैरिफ के मामले में अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट का फैसला फिलहाल टल गया है। चूंकि इस फैसले की कोई तय तारीख नहीं है, इसलिए निकट भविष्य में इसका बाजार पर कोई खास असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। बाजार पर मुख्य रूप से तीसरी तिमाही के नतीजों का असर दिखेगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।