सेंसेक्स पर शामिल 30 कंपनियों में से इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई। इन्फोसिस के शेयर में तो 5% तक का उछाल आया। इस उछाल ने IT सेक्टर के इंडेक्स को भी करीब 2% तक ऊपर खींच लिया। कंपनी ने अपने वित्तीय वर्ष 2026 के लिए कमाई का अनुमान बढ़ाकर निवेशकों को चौंका दिया। जानकारों का मानना है कि इन्फोसिस AI के क्षेत्र में अपनी मजबूत पार्टनरशिप और ग्राहकों के साथ गहरे जुड़ाव के कारण बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में है।
अमेरिका ने छेड़ी बात और बदल गए जज्बात, 5 दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी
क्या कहते हैं जानकार?
Geojit Investments के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी. के. विजयकुमार का कहना है कि बाजार में फिलहाल ऐसे कोई बड़े कारण नहीं दिख रहे हैं जो इसे बहुत ज्यादा ऊपर या नीचे ले जा सकें। टैरिफ के मामले में अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट का फैसला फिलहाल टल गया है। चूंकि इस फैसले की कोई तय तारीख नहीं है, इसलिए निकट भविष्य में इसका बाजार पर कोई खास असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। बाजार पर मुख्य रूप से तीसरी तिमाही के नतीजों का असर दिखेगा।














