‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 5’ सोमवार, 5 जनवरी 2026 से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। और देशभर के दर्शकों के लिए ये SonyLiv पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसका भी फॉर्मैट पिछले सीजन्स की तरह ही होगा। जहां शार्क्स नए स्टार्टअपर्स में निवेश करते दिखाई देंगे। अब इनके इन्वेस्ट करने से पहले ये जान लीजिए क इनके पास कितनी संपत्ति है।
अनुपम मित्तल
ये शादी डॉट कॉम के फाउंडर और डायरेक्टर हैं। ये शो के पहले सीजन से जुड़े हुए हैं। और इस बार भी वह दिखाई देंगे। मनी मिंट के मुताबिक, इनकी नेट वर्थ 185 करोड़ रुपये है।
अमन गुप्ता
ये boAT के को-फाउंडर और CMO हं। ये भी पहले सीजन से इस शो से जुड़े हैं और सबसे पॉप्युलर शार्क्स में से एख हैं। इनकी नेट वर्थ 720 करोड़ रुपये है।
विनीता सिंह
ये शुगर कॉस्मैटिक्स की CEO और को-फाउंडर हैं। इनकी नेट वर्थ करीब 300 करोड़ रुपये है।
नमिता थापर
ये एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। और शार्क टैंक इंडिया पैन की प्रमुख सदस्य रही हैं। इनकी कुल नेट वर्थ लगभग 640 करोड़ रुपये है।
पीयूष बंसल
ये लेंसकार्ट के को-फाउंडर और CEO हैं। इनकी नेट वर्थ करीब 610 करोड़ रुपये है।
रितेश अग्रवाल
ये OYO के फाउंडर और ग्रुप CEO हैं। इनकी नेट वर्थ करीब 16,000 करोड़ रुपये है। ये पैनल में सबसे अमीर शार्क हैं।
कुणाल बहल
ये स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के को-फाउंडर हैं। इनकी नेट वर्थ करीब 900 करोड़ रुपये है। ये नए शार्क हैं, जो चौथे सीजन का हिस्सा रहे थे।
विराज बहल
ये Veeb कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के फाउंडर हैं। इनकी नेट वर्थ करीब 200 से 300 करोड़ के बीच है। ये भी चौथे सीजन में जुड़े थे।
अमित जैन
ये कार देखो और इंश्योरेंस देखो के को-फाउंडर हैं। सीजन 2 से साथ हैं। और नेट वर्थ 2900 करोड़ रुपये है। और ये दूसरे सबसे अमीर शार्क हैं।
नए शार्क्स कौन हैं और उनकी नेट वर्थ कितनी है?
इस बार वरुण अलघ जुड़ रहे हैं, जो कि होनसा कंज्यूमर लिमिटेड के को-फाउंडर और CEO हैं, जो मामाअर्थ, द डर्मा कंपनी और अन्य ब्रांडों की पेरेंट कंपनी है। ये मामाअर्थ की को-फाउंडर गजल अलाघ के पति भी हैं। इनकी नेट वर्थ 5900 करोड़ रुपये है।
मोहित यादव
ये स्किनकेयर ब्रांड मिनिमलिस्ट के को-फाउंडर हैं। हालांकि उनकी नेट वर्थ सार्वजनिक नहीं है।
शैली मेहरोत्रा
ये फिक्सडर्मा इंडिया की सीईओ हैं। इनकी भी नेट वर्थ के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन कंपनी के वैल्यूएशन के मुताबिक, 187 करोड़ रुपये होने की खबर है।
हार्दिक कोठिया
वे रेजोन सोलर के फाउंडर हैं। इनकी नेट वर्थ, ‘द इकोनॉमिक टाइम्स’ के मुताबिक, लगभग 3,970 करोड़ रुपये है। और भारत के सबसे युवा अरबपतियों में से एक हैं।
कनिका टेकरीवाल
ये जेटसेटगो एविएशन की फाउंडर हैं। इनकी नेट वर्थ 420 करोड़ रुपये बताई जाती है।
प्रथम मित्तल
ये मास्टर्स यूनियन और टेट्र कॉलेज ऑफ बिजनेस के संस्थापक हैं। इनकी भी नेट वर्थ के बारे में जानकारी नहीं है।














