• International
  • Sheikh Hasina: यूनुस सरकार में आतंक का राज… बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर भड़कीं शेख हसीना

    ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बांग्लदेश में आतंक का राज है। इस कारण देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने में गिरावट आई है। उन्होंने दीपू चंद्र दास की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि बांग्लादेश में भयानक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 13, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बांग्लदेश में आतंक का राज है। इस कारण देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने में गिरावट आई है। उन्होंने दीपू चंद्र दास की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि बांग्लादेश में भयानक और शर्मनाक अपराध यह दिखाता है कि देश में अल्पसंख्यक गंभीर खतरे में हैं। उन्होंने यूनुस सरकार में पत्रकारों के खिलाफ हिंसा की भी आलोचना की। हसीना ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान पत्रकार बिना किसी बदले की भावना, हिंसा या डर के लिखने के लिए स्वतंत्र थे। हसीना जुलाई 2024 के बाद से भारत में रह रही हैं।

    News18 को दिए एक इंटरव्यू में शेख हसीना ने बताया कि बांग्लादेश की धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक पहचान को व्यवस्थित तरीके से खत्म किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यूनुस सरकार में जमात-ए-इस्लामी और सहयोगी चरमपंथी समूहों को राजनीतिक सुरक्षा और छूट मिली हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा वैकल्पिक नहीं थी, बल्कि एक संवैधानिक दायित्व और नैतिक कर्तव्य था। हसीना ने पत्रकारों को गिरफ्तार करके असहमति को दबाने के लिए यूनुस सरकार की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्रकारों को बेबुनियाद आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है।

    दीपू चंद्र दास की हत्या को बताया शर्मनाक अपराध

    शेख हसीना ने कहा कि दीपू चंद्र दास की हत्या एक भयानक और शर्मनाक अपराध था। यह आज बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के सामने गंभीर खतरे को दिखाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अगस्त 2024 से हमने हिंदुओं, बौद्धों, ईसाइयों, अहमदी मुसलमानों और स्वदेशी समुदायों के खिलाफ हिंसा का एक लगातार चक्र देखा है। ऐसी हिंसा जिसे इनकार, निष्क्रियता और पूरी छूट के माध्यम से बिना रोक-टोक फैलने दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि यह मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार के आतंक के राज का लक्षण है।

    उस्मान हादी की हत्या पर भी बोलीं हसीना

    उस्मान हादी की हत्या पर शेख हसीना ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि उस्मान हादी की हत्या एक दुखद और भयानक घटना थी, जिसके लिए सरकार की ओर से उचित, निष्पक्ष प्रतिक्रिया मिलनी चाहिए थी। इसके बजाय, उनकी मौत का तुरंत राजनीतिकरण किया गया और इससे हमारे देश के मीडिया पर असहनीय हिंसा की लहर फैल गई। उनकी मौत उस अराजकता, चुनावी हिंसा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दमन का सीधा नतीजा है। हसीना ने इसके लिए मोहम्मद यूनुस को सीधे तौर पर जिम्मेदार बताया और कहा कि उनके शासनकाल में बांग्लादेश की राजनीति में हिंसा को पनाह दिया गया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।