चॉइस वेल्थ के हेड (रिसर्च एंड प्रोडक्ट) अक्षत गर्ग ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि नए निवेशकों को अपने डाइवर्सिफाइड मल्टी-एसेट पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाने के लिए चांदी ईटीएफ यानी सिल्वर ईटीएफ (Silver ETFs) में करीब 5 से 10% तक निवेश करने पर विचार करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि चांदी के भाव बढ़ने के पीछे मजबूत कारण हैं। जो लोग पहले से सिल्वर ईटीएफ में निवेश कर चुके हैं, उन्हें मौजूदा स्तर पर बिकवाली से बचना चाहिए, क्योंकि अभी भी चांदी के भाव को सपोर्ट करने वाले कारक मौजूद हैं।
Silver Price : 1 से 2 लाख होने में लगे 14 महीने, एक ही महीने में 2 से बढ़कर 3 लाख हुआ भाव, ऐसे बढ़ रही चांदी
सिल्वर ईटीएफ का कितना रिटर्न?
इस कैलेंडर वर्ष यानी 2026 में सिल्वर ईटीएफ पर आधारित 29 फंड थे। इनमें से कई फंडों ने 30% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
- टाटा सिल्वर ईटीएफ एफओएफ (Tata Silver ETF FoF) ने साल 2026 में अब तक सबसे ज्यादा 42% रिटर्न दिया है।
- निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ एफओएफ (Nippon India Silver ETF FOF) ने इसी अवधि में 37% से ज्यादा रिटर्न दिया।
- एक्सिस सिल्वर एफओएफ (Axis Silver FoF) ने 2026 में अब तक 37.31% का रिटर्न दिया है।
- बंधन सिल्वर ईटीएफ (Bandhan Silver ETF) ने 40% से ज्यादा रिटर्न दिया है।
चांदी में खरीदारी का मौका
गर्ग ने कहा कि चांदी के भाव में गिरावट को लंबी अवधि के पोर्टफोलियो के लिए खरीदारी का मौका समझना चाहिए। केंद्रीय बैंकों द्वारा चांदी की खरीद, मौद्रिक नीति में नरमी और चांदी की बढ़ती औद्योगिक मांग जैसे कारणों से सोना और चांदी निवेशकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं।
वहीं टाटा म्यूचुअल फंड की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल के महीनों में रिकॉर्ड उछाल के बाद चांदी में अभी भी काफी उतार-चढ़ाव के साथ मजबूती बनी रह सकती है। इसकी वजह मजबूत मांग का अनुमान और सप्लाई में कमी या स्टॉक की कमी है, जो मौजूदा ट्रेंड को बढ़ावा दे रहे हैं।
आगे कैसा रहेगा चांदी का प्रदर्शन?
टाटा म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट में कहा गया है कि चांदी मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। औद्योगिक मांग में बढ़ोतरी और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती चांदी के भाव बढ़ने के मुख्य कारण हैं। निवेशक चांदी की अस्थिर प्रकृति को देखते हुए एसआईपी या किस्तों में निवेश (staggered mode) करके चांदी में निवेश कर सकते हैं।
एक साल में शानदार रिटर्न
पिछले एक साल में चांदी-आधारित ईटीएफ (Silver ETFs) ने 200% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। टाटा सिल्वर ईटीएफ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला फंड रहा, जिसने पिछले साल 200% से ज्यादा का रिटर्न दिया। निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ ने भी 212% का रिटर्न दिया। यूटीआई सिल्वर ईटीएफ ने पिछले साल 206% का रिटर्न दिया।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, आज़ाद हिन्द के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।













