• Business
  • Stock Market Holiday: शेयर बाजार में 15 जनवरी को रहेगी छुट्टी, इस हफ्ते 3 दिन नहीं होगा कारोबार, जानें कारण

    नई दिल्ली: इस हफ्ते शेयर बाजार में तीन दिन छुट्टी रहेगी। वीकेंड यानी शनिवार और रविवार के अलावा 15 जनवरी को भी मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा। बीएसई (BSE) ने एक सर्कुलर जारी कर बताया कि 15 जनवरी को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में ट्रेडिंग नहीं होगी। 15


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 13, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: इस हफ्ते शेयर बाजार में तीन दिन छुट्टी रहेगी। वीकेंड यानी शनिवार और रविवार के अलावा 15 जनवरी को भी मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा। बीएसई (BSE) ने एक सर्कुलर जारी कर बताया कि 15 जनवरी को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में ट्रेडिंग नहीं होगी। 15 जनवरी को महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव हैं। इस कारण शेयर बाजार इस दिन बंद रहेंगे।

    बीएसई ने अपने सर्कुलर में कहा कि 15 जनवरी 2026 को समाप्त होने वाले इक्विटी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स को 14 जनवरी 2026 तक के लिए आगे बढ़ा दिया जाएगा। इसी तरह एनएसई (NSE) ने भी अपने पहले के सर्कुलर में बदलाव करते हुए 15 जनवरी को कैपिटल मार्केट सेगमेंट और एफ एंड ओ (F&O) में ट्रेडिंग हॉलिडे घोषित किया है। पिछले हफ्ते, दोनों स्टॉक एक्सचेंजों ने 15 जनवरी को सेटलमेंट हॉलिडे घोषित करने वाले सर्कुलर जारी किए थे, जिसका मतलब था कि बाजार फिर से खुलेगा। अब उस सर्कुलर को संशोधित कर दिया गया है।
    अमेरिका ने छेड़ी बात और बदल गए जज्बात, 5 दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी

    क्या है सेटलमेंट हॉलिडे?

    सेटलमेंट हॉलिडे आमतौर पर चुनावों या बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान घोषित किए जाते हैं। दरअसल, जब चुनाव होते हैं या कोई बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम होता है, तो कभी-कभी बैंक और क्लियरिंग हाउस बंद हो जाते हैं। ऐसे में शेयर बाजार में होने वाले लेन-देन को निपटाने में परेशानी होती है। इसी को सेटलमेंट हॉलिडे कहते हैं। 15 जनवरी को महाराष्ट्र में छुट्टी होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे, इसलिए स्टॉक मार्केट में छुट्टी का फैसला लिया गया है।

    जनवरी में वीकेंड अलावा दूसरी छुट्टी

    15 जनवरी के इस बदलाव के साथ साल 2026 में शेयर बाजार 16 दिन बंद रहेंगे। ये छुट्टियां वीकेंड के अतिरिक्त हैं। साथ ही यह इस महीने की दूसरी छुट्टी है। 15 जनवरी के बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भी शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी।

    साल की पहली छमाही में प्रमुख छुट्टियां मार्च में होली (3 मार्च), राम नवमी (26 मार्च), महावीर जयंती (31 मार्च) और गुड फ्राइडे (3 अप्रैल) हैं। बाजार अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल), महाराष्ट्र दिवस (1 मई) और बकरी ईद (28 मई) को भी बंद रहेंगे। साल की दूसरी छमाही में मुहर्रम (26 जून), गणेश चतुर्थी (14 सितंबर) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) को ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके बाद दशहरा (20 अक्टूबर), दिवाली (बालिप्रतिपदा) (10 नवंबर) और गुरु नानक जयंती (24 नवंबर) को बाजार बंद रहेंगे। 2026 की आखिरी बाजार छुट्टी क्रिसमस (25 दिसंबर) पर होगी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।