• Sports
  • T20 वर्ल्ड कप के लिए ओमान की टीम का हुआ ऐलान, लुधियाना के जतिंद्र सिंह करेंगे कप्तानी

    नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ओमान ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ओमान के लिए कप्तानी लुधियाना के जतिंद्र सिंह करने वाले हैं। बता दें कि ओमान ग्रुप बी में है। उनके ग्रुप में जिम्बाब्वे, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड है। अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 9


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 30, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ओमान ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ओमान के लिए कप्तानी लुधियाना के जतिंद्र सिंह करने वाले हैं। बता दें कि ओमान ग्रुप बी में है। उनके ग्रुप में जिम्बाब्वे, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड है। अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 9 फरवरी को ओमान, जिम्बाब्वे के खिलाफ कोलंबो में खेलकर करेगी।

    ओमान क्रिकेट टीम के भारतीय मूल के खिलाड़ी जतिंद्र सिंह की कहाानी काफी दिलचस्प है। उनके पिता गुरमेल सिंह 1975 में रोजगार की तलाश में ओमान चले गए थे, जहां उन्होंने रॉयल ओमान पुलिस में एक कारपेंटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। जतिंद्र 2003 में ओमान चले गए थे। वह अपनी मां और भाई-बहनों के साथ गए थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा मस्कट के इंडियन स्कूल में हुई। क्रिकेट के प्रति उनका झुकाव उन्हें ओमान की अंडर-19 टीम तक ले गया। विशेष रूप से, 2007 के एसीसी अंडर-19 एलीट क्लब के दौरान उन्होंने पांच मैचों में हिस्सा लिया। जतिंद्र सिंह ने 61 वनडे और 72 टी20 मुकाबले ओमान के लिए खेले हैं। उनके नाम वनडे में 1704 तो टी20 में 1605 रन हैं।

    विनायक शुक्ला हैं उपकप्तान

    विकेटकीपर बल्लेबाज विनायक शुक्ला को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ओमान की टीम का उपकप्तान बनाया गया है। एशिया कप की टीम की तुलना में स्क्वाड में पांच बदलाव किए गए हैं, जिसमें कई नए खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। अनुभवी ऑलराउंडर आमिर कलीम को वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। 43 वर्षीय पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी कलीम ने ओमान के लिए 15 वनडे और 54 टी20 मुकाबले खेले हैं।

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए ओमान का स्क्वाड

    ओमान- जतिंद्र सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, करण सोनावले, शाह फैसल, नदीम खान, सुफयान महमूद, जय ओडेदरा, शफीक जान, आशीष ओडेदरा, जितेन रामानंदी, हसनैन अली शाह।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।