ओमान क्रिकेट टीम के भारतीय मूल के खिलाड़ी जतिंद्र सिंह की कहाानी काफी दिलचस्प है। उनके पिता गुरमेल सिंह 1975 में रोजगार की तलाश में ओमान चले गए थे, जहां उन्होंने रॉयल ओमान पुलिस में एक कारपेंटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। जतिंद्र 2003 में ओमान चले गए थे। वह अपनी मां और भाई-बहनों के साथ गए थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा मस्कट के इंडियन स्कूल में हुई। क्रिकेट के प्रति उनका झुकाव उन्हें ओमान की अंडर-19 टीम तक ले गया। विशेष रूप से, 2007 के एसीसी अंडर-19 एलीट क्लब के दौरान उन्होंने पांच मैचों में हिस्सा लिया। जतिंद्र सिंह ने 61 वनडे और 72 टी20 मुकाबले ओमान के लिए खेले हैं। उनके नाम वनडे में 1704 तो टी20 में 1605 रन हैं।
विनायक शुक्ला हैं उपकप्तान
विकेटकीपर बल्लेबाज विनायक शुक्ला को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ओमान की टीम का उपकप्तान बनाया गया है। एशिया कप की टीम की तुलना में स्क्वाड में पांच बदलाव किए गए हैं, जिसमें कई नए खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। अनुभवी ऑलराउंडर आमिर कलीम को वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। 43 वर्षीय पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी कलीम ने ओमान के लिए 15 वनडे और 54 टी20 मुकाबले खेले हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ओमान का स्क्वाड
ओमान- जतिंद्र सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, करण सोनावले, शाह फैसल, नदीम खान, सुफयान महमूद, जय ओडेदरा, शफीक जान, आशीष ओडेदरा, जितेन रामानंदी, हसनैन अली शाह।














