• Sports
  • T20 वर्ल्ड कप में नया विवाद, बांग्लादेश ने भारत के बजाय श्रीलंका में मैच कराने की मांग की, BCCI ने दिया जवाब

    नई दिल्ली: आगामी T20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक तनाव अब क्रिकेट के मैदान तक पहुंच गया है। बांग्लादेश ने आधिकारिक तौर पर मांग की है कि भारत में होने वाले उसके चार लीग मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित कर दिया जाए। यह मांग उस समय उठी है जब


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 4, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: आगामी T20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक तनाव अब क्रिकेट के मैदान तक पहुंच गया है। बांग्लादेश ने आधिकारिक तौर पर मांग की है कि भारत में होने वाले उसके चार लीग मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित कर दिया जाए। यह मांग उस समय उठी है जब हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया था।

    सुरक्षा चिंताओं और मुस्तफिजुर मामले ने पकड़ा तूल

    बांग्लादेश सरकार के सलाहकार आसिफ नजरल ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को इस संबंध में ICC को लिखित पत्र भेजने का निर्देश दिया है। नजरल का तर्क है कि यदि एक प्रमुख बांग्लादेशी खिलाड़ी अनुबंध में होने के बावजूद भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करता या उसे खेलने से रोका जाता है, तो पूरी राष्ट्रीय टीम के लिए भारत का दौरा करना सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक हो सकता है। मुस्तफिजुर रहमान, जिन्हें KKR ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, उन्हें राजनीतिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए रिलीज किया गया है, जिसने इस विवाद को और हवा दे दी है।

    बांग्लादेश का प्रस्तावित शेड्यूल

    बांग्लादेश के चार महत्वपूर्ण लीग मैच भारत के दो प्रमुख शहरों में खेले जाने तय हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ अपने शुरुआती तीन मैच कोलकाता में खेलने हैं। इसके बाद, 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ उनका आखिरी लीग मैच मुंबई में होना है। बांग्लादेश चाहता है कि सुरक्षा कारणों और मौजूदा तनाव को देखते हुए इन सभी मुकाबलों को श्रीलंका शिफ्ट कर दिया जाए, जहां पाकिस्तान की टीम पहले से ही अपने मैच खेल रही है।

    BCCI की प्रतिक्रिया

    BCCI के सूत्रों ने बांग्लादेश की इस मांग को पूरी तरह से अव्यावहारिक बताया है। बोर्ड का कहना है कि टूर्नामेंट शुरू होने में अब महज एक महीने का समय बचा है और ऐसे में मैचों का स्थान बदलना किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा। बीसीसीआई के अनुसार, केवल वेन्यू बदलना ही चुनौती नहीं है, बल्कि विपक्षी टीमों की यात्रा, होटल बुकिंग, ब्रॉडकास्टिंग क्रू का मैनेजमेंट और सुरक्षा व्यवस्था को इतने कम समय में फिर से तैयार करना लगभग नामुमकिन है। बोर्ड ने साफ किया है कि किसी एक देश की इच्छा पर पूरे टूर्नामेंट का ढांचा नहीं बदला जा सकता।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।