बांग्लादेश को क्या नुकसान होगा?
टी20 विश्व कप 2026 का बहिष्कार करने का अगर बांग्लादेश फैसला लेता है तो उसे बड़ी परेशानी उढानी पड़ सकती है। इसमें आर्थिक नुकसान के साथ ही सस्पेंशन भी शामिल है। पैसे के मामले में बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज की पार्टिसिपेशन फीस के तौर पर लगभग $300,000 यानी करीब 2.75 करोड़ का नुकसान होगा। अगर वे नॉकआउट स्टेज तक पहुंचते तो उन्हें और भी ज्यादा पैसे मिलते। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।
आईसीसी के मेंबर पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट के अनुसार अगर कोई क्रिकेट बोर्ड आईसीसी इवेंट में हिस्सा लेने के लिए हामी भरने के बाद पीछे हटता है तो उसे भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। बांग्लादेश को आईसीसी के रेवेन्यू का शेयर भी मिलता है। बोर्ड को इसका भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
आईसीसी सस्पेंड भी कर सकती है
बांग्लादेश ने आखिरी समय पर आईसीसी को धोखा दिया है। विश्व कप का शेड्यूल घोषित हो चुका है। आखिरी समय पर नाम वापस लेने की वजह से बांग्लादेश की सदस्यता भी जा सकती है। आईसीसी अगर बांग्लादेश को सस्पेंड करता है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो जाएगा।
टी20 विश्व कप नहीं खेलने पर बांग्लादेश को आगे टी20 विश्व कप में भी नुकसान होगा। टूर्नामेंट खेलने पर उसके पास सीधे अगले विश्व कप में जगह बनाने का मौका होगा। उसे अगले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए क्वालिफायर खेलना पड़ सकता है। इसके साथ ही रैंकिंग पॉइंट का भी नुकसान होगा।
स्पॉन्सर का भी नुकसान होगा
आईसीसी इवेंट को दुनिया भर में देखा जाता है। ऐसे में टीमों को काफी स्पॉन्सर भी मिलते हैं। बांग्लादेश जब विश्व कप में ही नहीं खेलेगा तो स्पॉन्सर्स भी अपने हाथ खींचने शुरू कर देंगे। खिलाड़ियों को मिलने पर स्पॉन्सरशिप पर भी इसका असर पड़ेगा।














