दानिश कनेरिया ने क्या कहा?
दानिश कनेरिया का कहना है कि इस फैसले का बांग्लादेश को काफी नुकसान होगा। आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से यह बांग्लादेश के लिए अच्छा नहीं होगा। अगर उन्हें लगता है कि वे जो भी कहेंगे आईसीसी उसे मान लेगा तो यह नहीं होने वाला है। भारत अब बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेगा और यह उनके लिए बड़ा नुकसान होगा।’
दानिश कनेरिया का कहना है कि बीसीसीआई या आईसीसी ने कभी बांग्लादेश को भारत आने से नहीं रोका। उन्होंने कहा- मुस्तफिजुर का मामला था। वह केकेआर के साथ था। टीम को उन्हें साइडलाइन करना पड़ा क्योंकि वहां अशांति और पब्लिक रिएक्शन का माहौल था। बीसीसीआई और आईसीसी ने कभी बांग्लादेश से भारत न आने के लिए नहीं कहा। उन्होंने उनका स्वागत किया। आईसीसी के तहत आने वाली सभी टीमों को पूरी सुरक्षा मिलती है।
बांग्लादेश के नहीं खेलने से फर्क नहीं पड़ेगा
आईसीसी की तरफ से बताया गया कि टूर्नामेंट के इतने करीब आकर शेड्यूल में बदलाव संभव नहीं है। दानिश कनेरिया ने इस बात का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा- मेरा मानना है कि आईसीसी का फैसला पूरी तरह सही है। अंतिम मिनट में चीजें नहीं बदली जा सकतीं। आपको पूरे टूर्नामेंट का स्ट्रक्चर, शेड्यूल और टीमों के ट्रैवल की तैयारी करनी होती है। आपको सब कुछ बदलना पड़ेगा। अगर बांग्लादेश को लगता है कि वे नहीं खेलना चाहते तो न खेलें। वैसे भी इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। वह वैसे भी टॉप-4 में नहीं आने वाले।














