बांग्लादेश को गंवाने पड़ेंगे पॉइंट
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इस मीटिंग में आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी की तरफ से बताया गाय किया कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जो भारत में खेलते समय बांग्लादेश की टीम के लिए किसी विशेष या विश्वसनीय खतरे का संकेत देती हो। यही वजह है कि टूर्नामेंट के शेड्यूल या वेन्यू में बदलाव का कोई आधार नहीं दिख रहा। दूसरी तरफ ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी ने बीसीबी से कहा कि वह जगह बदलने की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर रहा है। बांग्लादेश को टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत जाना होगा, नहीं तो पॉइंट्स गंवाने का खतरा होगा। हालांकि, बीसीबी ने ऐसा कोई अल्टीमेटम मिलने से इनकार किया है। हालांकि अभी आईसीसी के आधिकारिक बयान का इंतजार है।
बांग्लादेश के सभी ग्रुप मैच भारत में
बांग्लादेश को टी20 विश्व कप 2026 के अपने ग्रुप राउंड के सभी चार मैच भारत में खेलने हैं। उसके तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर हैं जबकि एक मैच वानखेड़े स्टेडियम पर होना है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 4 जनवरी को आपातकालीन बैठक की थी। उस बैठक में बोर्ड ने औपचारिक रूप से आईसीसी को ईमेल भेजाकर अपने मैच भारत से बाहर आयोजित करवाने की मांग की थी। बोर्ड के अनुसार उन्होंने ऐसा बांग्लादेशी खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, बोर्ड सदस्यों और अन्य हितधारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ऐसा किया था।
यह पूरा बवाल उस समय शुरू हुआ जब बीसीसीआई ने बांग्लादेश से क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया। उन्हें केकेआर ने 9.2 करोड़ में खरीदा था। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की वजह से भारत में मुस्तफिजुर के खेलने का विरोध हो रहा था।














