स्कॉटलैंड नहीं करेगा आईसीसी से खुद बात
आईसीसी के बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका देने की संभावना कई मीडिया रिपोर्ट्स में जताई गई है। बांग्लादेश को यदि आईसीसी वर्ल्ड कप से बहिष्कृत करती है तो सबसे ऊंची रैंकिंग वाले देश को ही मौका मिलेगा। स्कॉटलैंड इस समय वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें नंबर पर है। ऐसे में बांग्लादेश के बाहर होने की स्थिति में उसका स्थान लेने का दावेदार वही है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कॉटलैंड के अधिकारियों ने रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिलने की संभावना को लेकर कहा कि अभी तक आईसीसी ने उनसे इस पर संपर्क नहीं किया है। वे अपने समकक्ष बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का सम्मान करते हुए अपनी तरफ से आईसीसी से इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करेंगे।
पहले भी रिप्लेसमेंट बन चुका है स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड यदि रिप्लेसमेंट के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलता है तो यह उनके लिए पहला ऐसा अवसर नहीं होगा। इससे पहले इंग्लैंड में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2009 में भी जिम्बाब्वे की टीम ने राजनीतिक कारणों से खेलने से इंकार कर दिया था। इसके बाद आईसीसी ने जिम्बाब्वे के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्कॉटलैंड को ही मौका दिया था, जो ग्लोबल क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर रही थी।
आईसीसी ने दी डेडलाइन, बांग्लादेश ने खारिज किया दावा
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सोमवार को दावा किया गया था कि आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच शनिवार को इस मुद्दे पर बैठक हुई है। ढाका में हुई इस बैठक में आईसीसी अधिकारियों ने बांग्लादेश को स्पष्ट बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन में महज 3 सप्ताह ही बचे हैं। ऐसे में ना तो उसके मैच श्रीलंका शिफ्ट हो सकते हैं और ना ही उसका ग्रुप बदला जा सकता है। रिपोर्ट्स में दावा था कि आईसीसी ने भारत में बांग्लादेश की सुरक्षा चिंताओं को खारिज कर दिया है। साथ ही उसे फैसला लेने के लिए 21 जनवरी की डेडलाइन दी है। हालांकि सोमवार शाम को बांग्लादेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस दावे को खारिज कर दिया था। साथ ही फिर से दोहराया था कि वो भारत में खेलने के लिए नहीं जा रहा है।













