आइए 5 पॉइंट्स में आपको इस विवाद में ताजा अपडेट बताते हैं।
1. आईसीसी ने खारिज कर दी है सुरक्षा से जुड़ी चिंता
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी की एक टीम शनिवार को बांग्लादेश पहुंची थी। टीम की मुलाकात बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और बांग्लादेश सरकार के प्रतिनिधियों से हुई है। यह दोनों पक्षों की एक सप्ताह के अंदर दूसरी बैठक थी। इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दोनों ने इस विवाद पर चर्चा की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को मुलाकात के दौरान बांग्लादेश ने एक बार फिर भारत में अपनी टीम के सुरक्षित नहीं होने का मुद्दा उठाया है। उसने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जताई है, लेकिन अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग दोहराई है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आईसीसी ने उसकी चिंता को खारिज कर दिया है।
2. आईसीसी ने कहा- ना ऑरिजनल शेड्यूल बदलेगा, ना मैच शिफ्ट होंगे
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आईसीसी अधिकारियों ने बांग्लादेश को बता दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले से तय ऑरिजनल शेड्यूल में कोई तब्दीली नहीं होगी, जिसमें बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। बता दें कि बांग्लादेश ने अपने मैच श्रीलंका में कराने के लिए खुद को ग्रुप-बी में आयरलैंड की जगह शामिल करने का प्रस्ताव आईसीसी को दिया था। बदले में आयरलैंड को बांग्लादेश की जगह ग्रुप-सी में शिफ्ट करने का सुझाव दिया गया था। आईसीसी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इस प्रस्ताव का आयरलैंड ने विरोध किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने बांग्लादेश से यह भी कहा है कि अब मैच शिफ्ट करने के लिए समय नहीं बचा है।
3. बांग्लादेश 21 जनवरी तक फैसला करे
रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि आईसीसी ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक की डेडलाइन दी है। बांग्लादेश से कहा गया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना चाहता है या नहीं, इसका फैसला खुद 21 जनवरी तक करके आईसीसी को बता दे। साथ ही यह भी बताए कि वह भारत में मैच खेलेगा या नहीं। ऐसा नहीं होने पर 21 जनवरी को आईसीसी खुद इस मामले में फैसला करेगी।
4. बांग्लादेश के अड़े रहने पर दूसरे देश को चुनेगी आईसीसी?
रिपोर्ट में मीटिंग से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आईसीसी ने बीसीबी को साफ बता दिया है कि उसे फैसला लेना ही होगा। यदि बांग्लादेश भारत जाकर मैच खेलने से इंकार करता है तो आईसीसी उसे बाहर कर देगी। इसके बाद बांग्लादेश की जगह आईसीसी दूसरे देश का नाम रिप्लेसमेंट के तौर पर घोषित कर देगी। ताजा रैंकिंग के लिहाज से देखा जाए तो यह देश स्कॉटलैंड हो सकता है।
5. करीब तीन सप्ताह से चल रहा है विवाद
बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आने की घोषणा का विवाद तीन सप्ताह से चल रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 4 जनवरी को आईसीसी को पत्र भेजकर अपने मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी। यह मांग बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ( Mustafizur Rahman ) को भारत में लगातार बढ़ते विरोध के बाद BCCI के आदेश पर KKR द्वारा IPL 2026 के स्क्वॉयड से रिलीज करने के बाद की गई थी। बीसीबी का दावा है कि आईसीसी के स्वतंत्र सिक्योरिटी एजेंसी से कराई गई सुरक्षा जांच में भी भारत में टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान हमले का खतरा माना गया है। हालांकि आईसीसी का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप में भाग ले रहे सभी 20 देशों को यह एडवाइजरी भेजी गई है, जिसमें भारत में मध्यम से उच्च स्तर के खतरे की संभावना मानी गई है। लेकिन उस एडवाइजरी में किसी खास देश का जिक्र नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जो हर ग्लोबल इवेंट से पहले अपनाई जाती है।















