• National
  • Tariff and QUAD: अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चीन ने उठाया ऐसा कदम, भारत बेफिक्र!

    नई दिल्ली/ केनबरा:ऑस्ट्रेलिया की सरकार चीन के बीफ आयात पर नए शुल्क यानी टैरिफ लगाने के फैसले से निराश है। वहीं एक उद्योग समूह ने चेतावनी दी है कि इस कदम से दोनों देशों के बीच 1 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक के व्यापार को नुकसान पहुंच सकता है। चीन ने घोषणा की है कि


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 2, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली/ केनबरा:ऑस्ट्रेलिया की सरकार चीन के बीफ आयात पर नए शुल्क यानी टैरिफ लगाने के फैसले से निराश है। वहीं एक उद्योग समूह ने चेतावनी दी है कि इस कदम से दोनों देशों के बीच 1 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक के व्यापार को नुकसान पहुंच सकता है। चीन ने घोषणा की है कि वह अगले तीन वर्षों के लिए ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका सहित कुछ देशों से आयातित बीफ की तय से अधिक मात्रा पर 55% अतिरिक्त शुल्क लगाएगा। हालांकि, इस टैरिफ से भारत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि वह चीन के इस टैरिफ के दायरे में नहीं आता है। हालांकि, इस टैरिफ का असर क्वॉड को कमजोर कर सकता है, जिसका सदस्य भारत भी है।

    ऑस्ट्रेलिया ने क्यों कहा-हम फैसले से निराश हैं

    द हिंदू पर छपी एक खबर के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेड मंत्री डॉन फैरेल ने एक बयान में कहा-हम इस फैसले से निराश हैं। हमने चीन को स्पष्ट कर दिया है कि ऑस्ट्रेलियाई बीफ से चीन की बीफ इंडस्ट्री के लिए कोई खतरा नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि मुक्त व्यापार समझौते के एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में हमारी स्थिति का सम्मान किया जाएगा। हमारा बीफ विश्वस्तरीय है और इसकी मांग बहुत अधिक है, और हम अपनी बीफ इंडस्ट्री की वकालत और समर्थन करना जारी रखेंगे।

    मंदी के चलते क्या चीन ने लिया ऐसा फैसला

    अमेरिका के बाद चीन ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे लाभदायक बीफ निर्यात बाजार है। नए नियमों के तहत, ऑस्ट्रेलिया को 2026 के लिए लगभग 200,000 टन बीफ का कोटा तय करना होगा। ये टैरिफ चीन में बीफ की कीमतों में हाल के वर्षों में आई गिरावट के बाद लगाए गए हैं। विश्लेषकों का मानना है कि इसके पीछे अधिक आपूर्ति और मांग में कमी का कारण है, क्योंकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था मंदी से जूझ रही है। वहीं दूसरी ओर, ब्राजील, अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से चीन में बीफ का आयात तेजी से बढ़ा है।

    हमारे घरेलू उद्योगों को हो रहा नुकसान:चीन

    बीजिंग ने कहा कि जांचकर्ताओं ने पाया कि बीफ के आयात से चीन के घरेलू उद्योग को नुकसान पहुंचा है। ऑस्ट्रेलियाई बीफ इंडस्ट्री ने एक बयान में कहा कि नए प्रतिबंधों से पिछले बारह महीनों की तुलना में चीन को ऑस्ट्रेलियाई बीफ के निर्यात में लगभग एक तिहाई की कमी आने की संभावना है। यह व्यापार 1 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक का है। परिषद के कार्यकारी अधिकारी, टिम रयान ने चेतावनी दी कि इन शुल्कों का चीन के साथ व्यापार पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा और इससे चीनी उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय ऑस्ट्रेलियाई बीफ प्राप्त करना मुश्किल हो जाएगा।

    QUAD का मेंबर है ऑस्ट्रेलिया

    बीजिंग द्वारा ऑस्ट्रेलिया की सबसे लाभदायक निर्यात वस्तुओं पर लगे कई प्रतिबंधों को हटाने के बाद हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर हुए हैं। तनाव 2018 में तब शुरू हुआ जब कैनबरा ने सुरक्षा कारणों से दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हुआवेई को अपने 5G नेटवर्क से बाहर कर दिया और बाद में विदेशी हस्तक्षेप पर कानून पारित किए। फिर 2020 में, ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 की उत्पत्ति की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की, जिसे चीन ने राजनीतिक रूप से प्रेरित कदम बताया। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ वर्षों में अपने सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार चीन के साथ महत्वपूर्ण व्यापारिक संबंधों को भू-राजनीतिक चुनौतियों से बचाने के लिए काफी प्रयास किए हैं।

    क्या है क्वॉड , जिसका भारत भी सदस्य

    क्वाड के सदस्य चार प्रमुख हिंद-प्रशांत लोकतांत्रिक देश हैं। ये हैं अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया, जो चतुर्भुज सुरक्षा संवाद का गठन करते हैं। यह मंच समुद्री सुरक्षा, आर्थिक सहयोग, प्रौद्योगिकी और एक स्वतंत्र, खुले और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने पर केंद्रित एक रणनीतिक मंच है। इसे अक्सर चीन के बढ़ते क्षेत्रीय प्रभाव से निपटने के रूप में देखा जाता है। ऑस्ट्रेलिया भी इसी अमेरिका के नेतृत्व वाले QUAD का हिस्सा है जिसने प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव का आक्रामक रूप से विरोध किया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।