नीरज पांडे की इस फिल्म में इमरान हाशमी एक कस्टम अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं और इसे 54 लाख व्यूज मिले हैं, साथ ही 294 लाख घंटे का व्यूज भी। किसी शो को मिले व्यूज की संख्या से यह पता नहीं चलता कि उसे कितने दर्शक देख रहे हैं। नेटफ्लिक्स के अनुसार, व्यूज की जांच ‘कुल देखे गए घंटों को शो के टाइम से डिवाइड करके’ की जाती है। फिल्म की IMDb रेटिंग की बात करें तो ये 7.3 है।
दूसरे नंबर पर है कोरियन सीरीज
दूसरे नंबर पर कोरियन सीरीज ‘कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड?’ है, जिसे 4 मिलियन व्यूज और 53.2 मिलियन घंटे का व्यूज मिला है। गौरतलब है कि ‘तस्करी’ का कुल समय 5 घंटे 24 मिनट है, जबकि ‘कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड?’ का 13 घंटे 11 मिनट है। व्यूज की संख्या की जांच करते समय, शो के टाइम का भी खास महत्व होता है।
कुणाल खेमू की ‘सिंगल पापा’ ने भी बनाई थी जगह
इससे पहले, कुणाल खेमू की ‘सिंगल पापा’ 12 दिसंबर को रिलीज हुई थी और पहले हफ्ते में ही इस लिस्ट में शामिल हो गई थी। शो ने 15 लाख व्यूज और 61 लाख घंटे के व्यूज के साथ नौवें स्थान पर एंट्री ली। दूसरे हफ्ते में यह 28 लाख व्यूज और 112 लाख घंटे के व्यूज के साथ छठे नंबर पर पहुंच गया। शो का कुल समय 3 घंटे 58 मिनट था।
आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को पछाड़ा
इससे पहले, आर्यन खान का शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’, जो सितंबर 2025 में रिलीज हुआ था, वो भी तीन हफ्ते तक इस लिस्ट में बना रहा। शो ने 28 लाख व्यूज और 148 लाख घंटे के व्यूज के साथ टॉप 10 लिस्ट में चौथे नंबर पर एंट्री की। दूसरे हफ्ते में यह 32 लाख व्यूज और 169 लाख घंटे के व्यूज के साथ उसी स्थान पर बना रहा। तीसरे हफ्ते में यह 14 लाख व्यूज और 73 लाख घंटे के व्यूज के साथ लास्ट पर खिसक गया। इस शो का कुल समय 5 घंटे और 20 मिनट था।













