टीसीएस ने वित्तीय वर्ष 2026 के लिए 57 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसमें 11 रुपये प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड और 46 रुपये प्रति शेयर का विशेष डिविडेंड शामिल है। यह दोनों डिविडेंड 3 फरवरी 2026 मंगलवार को दिए जाएंगे। कंपनी ने 17 जनवरी 2026 शनिवार को रिकॉर्ड डेट तय की है। अगर पिछली तिमाही से तुलना करें तो टीसीएस का मुनाफा 12% कम हुआ है। दूसरी तिमाही (Q2) में यह 12,075 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की आय 2% बढ़कर 65,799 करोड़ रुपये हो गई, जो जुलाई-सितंबर तिमाही में 65,799 करोड़ रुपये थी।
India US Deal: भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर कल होगा कुछ बड़ा! शेयर मार्केट ने पकड़ी रफ्तार
क्या कहा कंपनी ने?
टीसीएस के एमडी और सीईओ के कृतिवासन ने कहा कि दूसरी तिमाही (Q2FY26) में जो ग्रोथ (विकास) दिखी थी, वह तीसरी तिमाही (Q3FY26) में भी जारी रही। उन्होंने कहा, ‘हम दुनिया की सबसे बड़ी AI-आधारित टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी बनने के अपने लक्ष्य पर अडिग हैं। इसके लिए हमारी एक मजबूत पांच-स्तंभों वाली रणनीति है। हमारी AI सर्विसेज से अब सालाना 1.8 अरब डॉलर का रेवेन्यू आ रहा है। यह दिखाता है कि हम ग्राहकों को AI के हर स्तर पर, इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर इंटेलिजेंस तक, निवेश करके कितना बड़ा फायदा पहुंचा रहे हैं।’
एआई को लेकर आई तेजी
एआई से जुड़ी पहलों पर बात करते हुए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आरती सुब्रमण्यन ने कहा कि इस तिमाही में भी AI को लेकर तेजी देखी गई। उन्होंने बताया, ‘हमने ‘इनोवेशन डेज’ के जरिए ग्राहकों को AI के महत्वपूर्ण अवसर पहचानने में मदद की और ‘रैपिड बिल्ड्स’ से समाधानों को तेजी से लागू किया। हमारे ग्राहक AI के लिए तैयार रहने के लिए क्लाउड, डेटा, साइबर और एंटरप्राइज ट्रांसफॉर्मेशन में निवेश कर रहे हैं। हमने कोस्टल क्लाउड के अधिग्रहण से अपनी सेल्सफोर्स क्षमताओं को और मजबूत किया है, जो लिस्टएन्गेज में हमारे निवेश पर आधारित है।’













