‘द ग्रेट कपिल शर्मा शो’ के शनिवार के एपिसोड में सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की मिमिक्री से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सुनील की यह परफॉर्मेंस पूरे एपिसोड की लाइमलाइट चुरा ले गई। आमिर खान की नकल करते हुए उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। अब खुद आमिर ने भी उनकी तारीफ करते हुए इसे असली बताया है।
आमिर बोले- एकदम असली लगा
आमिर खान ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ से कहा, ‘मैं इसे नकल भी नहीं कहूंगा। यह इतनी असली लग रहा था कि मुझे लगा जैसे मैं खुद को देख रहा हूं। मैंने एक छोटा सा क्लिप देखा। अब मैं पूरा एपिसोड देखने जा रहा हूं। लेकिन जो मैंने देखा वह अनमोल था। मैं इतना हंसा कि मेरी सांस ही रुक गई!!’
नाराज नहीं हैं आमिर खान
कई दफा ऐसा होता है कि नकल करने पर एक्टर नाराज हो जाते हैं, लेकिन आमिर खान ने कहा, ‘इसमें कोई दुर्भावना नहीं थी। मैं ही सबसे जोर से हंसा था।’
सुनील ग्रोवर की तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस
फैंस भी सुनील ग्रोवर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। जब वो किसी स्टार की नकल करते हैं तो उसकी हर एक बारीकी पर ध्यान देते हैं। फिर चाहे वो सलमान खान की एक्टिंग हो या फिर गुलजार की। एक फैन ने कहा, ‘ओह भाई, मुझे लगा आमिर आया है।’ दूसरे ने बोला, ‘आमिर खान से भी ज्यादा आमिर खान लग रहा है।’ एक और फैन लिखते हैं, ‘सुनील, कॉमेडी के दिग्गज… बेहद प्रतिभाशाली… कॉमेडी के मामले में कोई भी उनकी बराबरी नहीं कर सकता।’
कहां देखें कपिल का शो?
आप इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसका नया सीजन 20 दिसंबर से शुरू हुआ है। पहले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा ने शिरकत की थी। जिस एपिसोड में सुनील ने आमिर खान की नकल की है, उसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मेहमान बनकर आए थे।













