‘द 50‘ एक रियलिटी शो है जो इसी नाम के एक इंटरनेशनल शो पर आधारित है। इस शो में कई क्षेत्रों से जुड़ी 50 हस्तियां शामिल होंगी, जो खेल में बने रहने के लिए कई शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक चुनौतियों का सामना करेंगी। उन्हें शो के हर मोड़ पर टास्क पूरे करने होंगे और यह सुनिश्चित करना होगा कि वे हारें या शो से बाहर न हों। शो में ‘द लायन’ नाम का एक गेम मास्टर भी होगा। इसके अलावा, ‘द लायन’ की सेना भी होगी, जिसमें 2 लोमड़ियां, 2 कुत्ते और 2 खरगोश शामिल हैं, जो लगातार कंटेस्टेंट्स पर नजर रखेंगे। इस शो की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें कोई नियम नहीं हैं, और खेल के कुछ नियम कभी भी बदले जा सकते हैं। खबरों से परे, बता दें कि फराह खान शो की होस्टिंग नहीं कर रही हैं। वह सिर्फ इसके प्रचार में शामिल थीं। पूरे सीजन में शेर की पहचान सीक्रेट रखी गई है।
‘द 50’ का पैलेस
बिग बॉस से हटकर, ‘द 50’ के कंटेस्टेंट मुंबई के मलाड में बने एक भव्य महल में रहेंगे। यह महल 10000 वर्ग फुट में फैला है और इसमें 6 बेडरूम और 3 गेमिंग रूम हैं। घर में कोई किचन नहीं है, क्योंकि कंटेस्टेंट्स को हर समय खाना उपलब्ध कराया जाएगा। घर में तीन गेमिंग एरिया भी हैं जहां टास्क पूरे किए जाएंगे। जो लोग टास्क हार जाते हैं उन्हें खेल में अपने भाग्य का फैसला होने तक असुरक्षित क्षेत्र में रहना होगा। महल में कुल 110 कैमरे लगे हैं।
‘द 50’ के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स
इस शो में कुल 50 हस्तियां भाग ले रही हैं। इनमें बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स, रियलिटी शो के स्टार्स, टीवी एक्टर्स और कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हैं। इनमें करण पटेल, मिस्टर फैजू, दिव्या अग्रवाल, मोनालिसा, विक्रांत सिंह, शाइनी दोशी, दुष्यंत कुकरेजा, रिद्धी डोगरा, शिव ठाकरे, नीलम गिरी, चाहत पांडे, हामिद बार्कजी, डिंपल सिंह, मैक्स्टर्न, सुमायरा शेख, लवकेश कटारिया, सीवेट तोमर, नेहल चुडासमा, कृष्णा श्रॉफ, सपना चौधरी, निक्की तंबोली, अरबाज पटेल, वंशज सिंह, प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, अर्चना गौतम, बेबिका ध्रुवे, रजत दलाल, जान्हवी किल्लेकर, युंग सैमी, अदनान शेख, लक्ष्य कौशिक, अर्चित कौशिक, दिग्विजय राठी, नतालिया, खानजादी, फैज बलोच, रचित रोझा, सिद्धार्थ भारद्वाज, डिनो जेम्स, आर्या जाधो, सौरभ घड़गे, मनीषा रानी, आरूष चावला, रिद्धिमा पंडित और श्रुतिका अर्जुन कन्फर्म नाम हैं।
कब और कहां देखें The 50
‘द 50’ की शुरुआत 1 फरवरी से होगी और यह सोमवार से रविवार तक रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।














