ये तस्वीरें करण पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। भेजे गए कार्ड पर लिखा है, ‘शेर आपको अपने पैलेस में आमंत्रित कर रहा है।’ इस पर शो के प्रीमियर की तारीख 1 फरवरी भी लिखी है। तस्वीरें शेयर कर करण पटेल ने लिखा है, ‘एक शेर को दूसरे शेर का बुलावा आया है। एक्साइटमेंट भी है और सवाल भी।’ करण पटेल के इस पोस्ट पर फैंस के साथ उनके सेलिब्रिटी दोस्तों के ताबड़तोड़ कमेंट्स आ रहे हैं।
अनीता हसनंदानी ने दी बधाई को शार्दुल पंडित ने अभी से बता दिया विनर
अनीता हसनंदानी ने करण पटेल को मुबारकवाद देते हुए लिखा है कि इस शो में धमाल मचा देना। वहीं शार्दुल पंडित ने तो करण पटेल को The 50 शुरू होने से पहले ही इसका विनर बता दिया है।’ वहीं फैंस का भी कहना है कि वो काफी एक्साइटेड हैं और अब यह जानने को उत्सुक हैं कि इस नए रियलिटी शो में और कौन-कौन नजर आएगा।
करण पटेल हाइएस्ट पेड टीवी स्टार्स में शुमार, बेबाक-बिंदास पर्सनैलिटी
करण पटेल की बात करें, तो वह टीवी के हाइएस्ट पेड और पॉपुलर स्टार्स में शुमार हैं। उन्होंने कई हिट टीवी शोज किए हैं, जिनमें ‘ये है मोहब्बतें’ भी शामिल है। करण पटेल अपनी बेबाक और बिंदास पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं। वह अपने विचार और बातें सामने रखने से नहीं कतराते। हालांकि, कई बार करण विवादों में भी रहे हैं।
‘द फिफ्टी’ में जाने को लेकर बोले करण पटेल
करण ‘द फिफ्टी’ में जाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, ‘एक महीने तक घर में बंद रहना, दोस्तों और परिवार से दूर, मैंने कभी अपने लिए ऐसा सोचा भी नहीं था। लेकिन जैसे ही मैंने शो के कॉन्सेप्ट के बारे में सुना, मैं तुरंत ही इसमें शामिल होने के लिए एक्साइटेड हो गया। ‘द 50′ मुझे बहुत उत्साहित कर रहा है। इसके गेम्स, कॉम्प्टिशन और मैडनेस। मैं अपने को-कंटेस्टेंट्स से मिलने के लिए उत्सुक हूं। उम्मीद है कि कुछ जाने-पहचाने चेहरे भी होंगे, और मैं अपना पूरा जोर लगाऊंगा। मैं हमेशा से ऐसे कंटेंट में विश्वास करता आया हूं, जो जिम्मेदारी से एंटरटेन करे। और यही बात मुझे इस गेम बेस्ड फॉर्मेट की ओर खींच लाई।’
करण पटेल ने बताया शो में क्या नहीं करेंगे बर्दाश्त
करण पटेल ने आगे कहा, ‘मेरे लिए, यह शो मस्ती, पॉजिटिविटी और हेल्दी कॉम्प्टिशन के बारे में है। मैं एक बात बिल्कुल क्लियर कर देना चाहता हूं कि बेवजह का हंगामा, किसी की इमेज खराब करना या गंदी भाषा मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं यहां सिर्फ एंटरटेनमेंट और ईमानदारी से खेलने के लिए हूं, नेगेटिविटी फैलाने या हदें पार करने के लिए नहीं। इससे भी ज्यादा मैं दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहता हूं। और हां, मैं ट्रॉफी घर ले जाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा।’
1 फरवरी से कलर्स और जियो हॉटस्टार पर The 50
The 50 कलर्स टीवी पर 1 फरवरी से प्रसारित किया जाएगा और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। इसमें अलग-अलग बैकग्राउंड की कई धांसू पर्सनैलिटी नजर आएंगी।













