दरअसल, The 50 का ऐलान पिछले महीने ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले पर किया गया था। जिसके बाद से ही इसकी चर्चा हो रही है। मगर कहीं से भी इसके बारे में ये नहीं मालूम हो रहा है कि इसका कॉन्सेप्ट क्या है। खैर। एक प्रोमो से ये जरूर दावा किया जा रहा है इस शो को फराह खान होस्ट करेंगी। लेकिन पुष्टि होना बाकी है। साथ ही ये 18 जनवरी से नहीं, बल्कि 1 फरवरी से जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। ठीक BB19 के समय पर।
शो The 50 के कंटेस्टेंट्स?
The 50 के कंटेस्टेंट्स की जो टेंटेटिव लिस्ट सामने आई है, उसमें ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद और आमिर खान के भतीजे और एक्टर इमरान खान का नाम शामिल है। इसके अलावा, ‘मिस मालिनी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में एमीवे बंटाई, निक्की तंबोली, ओरी, श्वेता तिवारी, अंकिता लोखंडे, युजवेंद्र चहल, कुशा कपिला, श्रीसंत, शिव ठाकरे, धनश्री वर्मा, अंशुला कपूर, उर्फी जावेद, तान्या मित्तल, प्रतीक सहजपाल, फैसल शेख दिखाई दे सकते हैं।
The 50 के बारे में
बता दें कि The 50 एक गेमिंग रियलिटी शो है, जिसमें 50 कंटेस्टेंट्स होंगे और एक-दूसरे के खिलाफ कम्पीट करेंगे। ये थोड़ा ‘स्क्विड गेम्स’ से मिलता-जुलता है। इस शो में भी अंत में एक ही विनर होगा। ये फ्रेंच सीरीज Les Cinquante पर आधारित है। और इसको अमेरिका में भी बनाया जा चुका है। अब भारत में आने वाला है।














