• Entertainment
  • The 50 कंटेस्टेंट्स की पहली लिस्‍ट में 17 नाम! जानिए कब और कहां देख सकेंगे ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड

    रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का मुकाबला कोई नहीं कर सका है। ‘लॉक अप’ और ‘राइज एंड फॉल’ अलग-अलग कॉन्सेप्ट के साथ आए लेकिन दर्शकों के सामने औंधे मुंह गिए। और अब कुछ ऐसा ही मिलता-जुलता शो आ रहा है, जिसका नाम The 50 है। हालांकि इसके फॉर्मैट के बारे में जानकारी ज्यादा तो नहीं दी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 5, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का मुकाबला कोई नहीं कर सका है। ‘लॉक अप’ और ‘राइज एंड फॉल’ अलग-अलग कॉन्सेप्ट के साथ आए लेकिन दर्शकों के सामने औंधे मुंह गिए। और अब कुछ ऐसा ही मिलता-जुलता शो आ रहा है, जिसका नाम The 50 है। हालांकि इसके फॉर्मैट के बारे में जानकारी ज्यादा तो नहीं दी गई है। मगर इसके टेंटेटिव कंटेस्टेंट्स की लिस्ट के साथ इसके प्रीमियर की तारीख और समय बताया गया है।

    दरअसल, The 50 का ऐलान पिछले महीने ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले पर किया गया था। जिसके बाद से ही इसकी चर्चा हो रही है। मगर कहीं से भी इसके बारे में ये नहीं मालूम हो रहा है कि इसका कॉन्सेप्ट क्या है। खैर। एक प्रोमो से ये जरूर दावा किया जा रहा है इस शो को फराह खान होस्ट करेंगी। लेकिन पुष्टि होना बाकी है। साथ ही ये 18 जनवरी से नहीं, बल्कि 1 फरवरी से जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। ठीक BB19 के समय पर।

    शो The 50 के कंटेस्टेंट्स?

    The 50 के कंटेस्टेंट्स की जो टेंटेटिव लिस्ट सामने आई है, उसमें ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद और आमिर खान के भतीजे और एक्टर इमरान खान का नाम शामिल है। इसके अलावा, ‘मिस मालिनी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में एमीवे बंटाई, निक्की तंबोली, ओरी, श्वेता तिवारी, अंकिता लोखंडे, युजवेंद्र चहल, कुशा कपिला, श्रीसंत, शिव ठाकरे, धनश्री वर्मा, अंशुला कपूर, उर्फी जावेद, तान्या मित्तल, प्रतीक सहजपाल, फैसल शेख दिखाई दे सकते हैं।

    The 50 के बारे में

    बता दें कि The 50 एक गेमिंग रियलिटी शो है, जिसमें 50 कंटेस्टेंट्स होंगे और एक-दूसरे के खिलाफ कम्पीट करेंगे। ये थोड़ा ‘स्क्विड गेम्स’ से मिलता-जुलता है। इस शो में भी अंत में एक ही विनर होगा। ये फ्रेंच सीरीज Les Cinquante पर आधारित है। और इसको अमेरिका में भी बनाया जा चुका है। अब भारत में आने वाला है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।