कप्तान कमिंस की टीम में वापसी
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन में कप्तान पैट कमिंस की वापसी हुई है। चोट की वजह से कमिंस सीरीज के पहले दोनों मैचों में नहीं खेल पाए थे। इसके साथ ही नाथन लायन भी टीम में आ गए हैं। दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला गया था और तेज गेंदबाजों के लिए पिच में मदद थी। इसी वजह से लायन को बाहर बैठना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
नेसर और डॉगेट भी बाहर
गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लेने वाले माइकल नेसर ड्रॉप हो गए हैं। 35 साल के नेसर ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन ही टेस्ट खेले हैं। 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने के बाद भी उन्हें अगले टेस्ट के लिए 3 साल इंतजार करना पड़ा। अब 5 विकेट हॉल के बाद भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। ब्रैंडन डॉगेट को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। डॉगेट ने पहले टेस्ट में 5 जबकि दूसरे में दो विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- जेक वेदरल्ड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।














