• Sports
  • The Ashes: जैकब बेथेल के शतक के बाद भी मुश्किल में इंग्लैंड, कप्तान बेन स्टोक्स भी हुए चोटिल

    सिडनी: एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड पर हार का खतरा मंडरा रहा है। चौथे दिन युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने शतक ठोका। इसकी वजह से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बढ़त बना ली है। इसके बाद भी टीम की परेशानी खत्म नहीं हुई है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय तक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 7, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सिडनी: एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड पर हार का खतरा मंडरा रहा है। चौथे दिन युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने शतक ठोका। इसकी वजह से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बढ़त बना ली है। इसके बाद भी टीम की परेशानी खत्म नहीं हुई है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय तक दूसरी पारी में 302 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। जैकब बेथेल 142 और मैथ्यू पॉट्स शून्य पर नाबाद हैं। टीम के पास 119 रनों की बढ़त है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी चौथे दिन पहले सेशन में चोटिल हो गए। उनके पैर की मांसपेशियों में खींचाव आ गया।

    बेथेल का टेस्ट में पहला शतक

    सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाज के लिए काफी बेहतर है। इसके बाद भी इंग्लैंड के बल्लेबाज जूसरी पारी में जूझते नजर आए। पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने जैक क्राउली का विकेट ले लिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जैकब बेथेल ने 232 गेंद पर 15 चौकों की मदद से नाबाद 142 रन बनाए हैं। इस दौरान बेन डकेट 42 के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। उपकप्तान हैरी ब्रूक के साथ बेथेल ने 102 रनों की साझेदारी साझेदारी बनाई। ब्रूक 46 रन बनाकर आउट हुए।

    एक समय इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 219 रन था। यहां से ऑस्ट्रेलिया ने ब्यू वेबस्टर के बूते वापसी की। उन्होंने एक ही ओवर में हैरी ब्रूक और विल जैक्स को आउट कर दिया। जिमी स्मिथ 26 रन बनाकर रन आउट हो गए। बेन स्टोक्स 8वें नंबर पर उतरे और सिर्फ एक रन ही बना सके। बेवस्टर ने तीन जबकि स्कॉट बोलैंड ने दो विकेट झटके हैं।

    ऑस्ट्रेलिया ने 567 रन बनाए

    इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत अपने स्कोर 7 विकेट पर 518 रनों से की। वेबस्टर ने जल्द ही अपनी 5वीं टेस्ट फिफ्टी पूरी कर ली। हालांकि स्मिथ 138 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। निचले क्रम में स्टार्क और बोलैंड ने वेबस्टर का साथ नहीं दिया और टीम की पारी 567 रनों पर सिमट गई। 87 गेंद पर 71 रन बनाकर वेबस्टर नाबाद रहे। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 183 रनों की बढ़त मिली।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।