ट्रेविस हेड का 12वां टेस्ट शतक
ट्रेविस हेड मैच के दूसरे दिन स्टंप के समय 91 रन बनाकर खेल रहे थे। तीसरे दिन उन्होंने संभली हुई शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 40वें ओवर में चौका मारकर हेड ने अपना शतक पूरा किया। 105 गेंदों पर वह शतक तक पहुंचे। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 12वां और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहला शतक है। 2002-03 एशेज सीरीज के बाद ट्रेविस हेड पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर हैं, जिन्होंने एशेज सीरीज में तीन शतक जड़े हैं। इससे पहले मैथ्यू हेडन ने यह कारनामा किया था।
हेड के नाम ऑस्ट्रेलिया के हर उस मैदान पर शतक है, जहां उन्होंने मुकाबले खेले हैं। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा मैदानों पर शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर भी पहुंच गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा मैदानों पर टेस्ट शतक
7 – स्टीव वॉ
7 – मैथ्यू हेडन
7 – जस्टिन लैंगर
7 – डेविड वॉर्नर
7 – ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड इस एशेज सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं। इसी पारी के दौरान उन्होंने सीरीज में अपने 500 रन भी पूरे किए। अन्य किसी बल्लेबाज के नाम 400 रन भी नहीं हैं। सीरीज के दो सबसे बड़ी पारी भी ट्रेविस हेड के बल्ले से निकली है। तीसरे दिन लंच के समय तक ट्रेविस हेड 162 रन बना चुके थे। उनके पास टेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक लगाने का मौका था लेकिन 163 रनों की पारी खेलकर जैकब बेथेल का शिकार बन गए। हेड ने 166 गेंदों की पारी में 24 चौके और एक छक्का लगाया।













