• Sports
  • The Hundred लीग में खेलेंगी स्मृति मंधाना, WPL 2026 की इस विपक्षी कप्तान के साथ मिलकर छुड़ाएंगी छक्के

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना इंग्लैंड की द हंड्रेड ( THE Hundred ) टी20 लीग में खेलती हुए नजर आएंगी। मंधाना के साथ द हंड्रेड 2026 सीजन के लिए मैनचेस्टर सुपर जायंट्स टीम ने कॉन्ट्रेक्ट किया है, जो चर्चित बिजनेसमैन संजीव गोयनका के RPSG ग्रुप की टीम है। संजीव गोयनका ही


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 16, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना इंग्लैंड की द हंड्रेड ( THE Hundred ) टी20 लीग में खेलती हुए नजर आएंगी। मंधाना के साथ द हंड्रेड 2026 सीजन के लिए मैनचेस्टर सुपर जायंट्स टीम ने कॉन्ट्रेक्ट किया है, जो चर्चित बिजनेसमैन संजीव गोयनका के RPSG ग्रुप की टीम है। संजीव गोयनका ही IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के भी मालिक हैं, जबकि साउथ अफ्रीका की एसए20 लीग में भी उन्होंने डरबन सुपर जॉयंट्स (Durban Super Giants) टीम खरीद रखी है। संजीव गोयनका ने मैनचेस्टर सुपर जायंट्स ( Manchester Super Giants ) टीम के मालिक हैं, जो पिछले सीजन तक मैनचेस्टर ऑरिजनल्स के नाम से खेल रही थी। स्मृति मंधाना के साथ ही संजीव गोयनका ने अपनी टीम के लिए प्री-ऑक्शन साइनिंग्स के तहत एक और दिग्गज महिला क्रिकेटर मेग लेनिंग ( Meg Lanning ) को भी जोड़ा है। हालांकि RPSG की तरफ से दोनों को दी गई फीस का खुलासा नहीं किया गया है।

    WPL 2026 में आमने-सामने हैं मंधाना और लेनिंग

    स्मृति मंधाना और मेग लेनिंग इस समय WPL 2026 में खेल रही हैं। दोनों विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में एक-दूसरे की कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं। मंधाना जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB ) की कप्तान हैं, वहीं लेनिंग को यूपी वॉरियर्ज (UPW) टीम की कप्तानी मिली है। ऐसे में दोनों WPL 2026 ट्रॉफी जीतने के लिए एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की जुगत भिड़ा रही हैं। लेकिन डब्ल्यूपीएल की ये दो कट्टर ‘दुश्मन’ द हंड्रेड लीग में एक-दूसरे के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करती नजर आएंगी। इतना ही नहीं दोनों पिच पर उतरने के बाद आपस में मिलकर टीम को जिताने के लिए भी दमखम लगाएंगी।

    ओपनिंग बैट्समैन हैं मंधाना और लेनिंग

    स्मृति मंधाना और मेग लेनिंग, दोनों ही अपनी-अपनी टीम की ओपनिंग बैट्समैन हैं और मौजूदा इंटरनेशनल महिला क्रिकेट की सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में गिनी जाती हैं। ऐसे में दोनों के एकसाथ द हंड्रेड में मैनचेस्टर सुपर जॉयंट्स के लिए ओपनिंग करने की संभावना है। ऐसा हुआ तो गेंदबाजों के लिए बेहद मुश्किल समय रहने वाला है, क्योंकि दोनों ही बेहद विस्फोटक बल्लेबाज हैं। मंधाना भारत और लेनिंग ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। दोनों ने ही अपनी-अपनी टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताने में बल्ले से अहम योगदान दिया था।

    दोनों ही पहले भी खेल चुकी हैं द हंड्रेड में

    भारतीय खब्बू बल्लेबाज स्मृति मंधाना इससे पहले द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव विमेंस टीम का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसके लिए उन्होंने 29 पारी में 139.09 के स्ट्राइक रेट से 676 रन बनाए थे। वे द हंड्रेड लीग में 500 रन बनाने वाली पहली प्लेयर भी बनी थीं। लेनिंग दो सीजन में अलग-अलग टीम लंदन स्प्रिट्स और ओवर इन्विन्सिबल से खेली हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 18 पारी में 132.08 के स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाए हैं।

    क्या दोनों में से कोई एक बनेगा कप्तान?

    मंधाना और लेनिंग के पास कप्तानी करने का भी लंबा अनुभव है। लेनिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान रहने के साथ ही WPL में भी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को कप्तान के तौर पर 3 बार फाइनल तक पहुंचा चुकी हैं। मंधाना भी डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की कप्तानी करती हैं और उसे एक बार ट्रॉफी जिता चुकी हैं। ऐसे में मैनचेस्टर सुपर जॉयंट्स के कोच मैथ्यू स्कॉट के पास दो बोनाफाइड लीडर टीम की कप्तानी के लिए मौजूद हैं।

    मैनचेस्टर सुपर जॉयंट्स ने इनके साथ किया है प्री-ऑक्शन कॉन्ट्रेक्ट

    • महिला टीम: स्मृति मंधाना, मेग लेनिंग, सोफी एक्लेस्टोन।
    • पुरुष टीम: जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, नूर अहमद और लियाम डॉसन।
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।