WPL 2026 में आमने-सामने हैं मंधाना और लेनिंग
स्मृति मंधाना और मेग लेनिंग इस समय WPL 2026 में खेल रही हैं। दोनों विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में एक-दूसरे की कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं। मंधाना जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB ) की कप्तान हैं, वहीं लेनिंग को यूपी वॉरियर्ज (UPW) टीम की कप्तानी मिली है। ऐसे में दोनों WPL 2026 ट्रॉफी जीतने के लिए एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की जुगत भिड़ा रही हैं। लेकिन डब्ल्यूपीएल की ये दो कट्टर ‘दुश्मन’ द हंड्रेड लीग में एक-दूसरे के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करती नजर आएंगी। इतना ही नहीं दोनों पिच पर उतरने के बाद आपस में मिलकर टीम को जिताने के लिए भी दमखम लगाएंगी।
ओपनिंग बैट्समैन हैं मंधाना और लेनिंग
स्मृति मंधाना और मेग लेनिंग, दोनों ही अपनी-अपनी टीम की ओपनिंग बैट्समैन हैं और मौजूदा इंटरनेशनल महिला क्रिकेट की सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में गिनी जाती हैं। ऐसे में दोनों के एकसाथ द हंड्रेड में मैनचेस्टर सुपर जॉयंट्स के लिए ओपनिंग करने की संभावना है। ऐसा हुआ तो गेंदबाजों के लिए बेहद मुश्किल समय रहने वाला है, क्योंकि दोनों ही बेहद विस्फोटक बल्लेबाज हैं। मंधाना भारत और लेनिंग ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। दोनों ने ही अपनी-अपनी टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताने में बल्ले से अहम योगदान दिया था।
दोनों ही पहले भी खेल चुकी हैं द हंड्रेड में
भारतीय खब्बू बल्लेबाज स्मृति मंधाना इससे पहले द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव विमेंस टीम का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसके लिए उन्होंने 29 पारी में 139.09 के स्ट्राइक रेट से 676 रन बनाए थे। वे द हंड्रेड लीग में 500 रन बनाने वाली पहली प्लेयर भी बनी थीं। लेनिंग दो सीजन में अलग-अलग टीम लंदन स्प्रिट्स और ओवर इन्विन्सिबल से खेली हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 18 पारी में 132.08 के स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाए हैं।
क्या दोनों में से कोई एक बनेगा कप्तान?
मंधाना और लेनिंग के पास कप्तानी करने का भी लंबा अनुभव है। लेनिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान रहने के साथ ही WPL में भी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को कप्तान के तौर पर 3 बार फाइनल तक पहुंचा चुकी हैं। मंधाना भी डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की कप्तानी करती हैं और उसे एक बार ट्रॉफी जिता चुकी हैं। ऐसे में मैनचेस्टर सुपर जॉयंट्स के कोच मैथ्यू स्कॉट के पास दो बोनाफाइड लीडर टीम की कप्तानी के लिए मौजूद हैं।
मैनचेस्टर सुपर जॉयंट्स ने इनके साथ किया है प्री-ऑक्शन कॉन्ट्रेक्ट
- महिला टीम: स्मृति मंधाना, मेग लेनिंग, सोफी एक्लेस्टोन।
- पुरुष टीम: जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, नूर अहमद और लियाम डॉसन।














