क्या होता है Torrent?
Comparitech के अनुसार, (REF.) Torrent एक तरीका है जिसके जरिए इंटरनेट पर फाइलें डाउनलोड और शेयर की जा सकती हैं। जब आप Torrent से कुछ डाउनलोड करते हैं, तो वह किसी सर्वर से डाउनलोड न होकर कई लोगों के कंप्यूटर से छोटे-छोटे हिस्सों में डाउनलोड होता है। इसी तरह Torrent से कुछ भी डाउनलोड होने के बाद आप भी उस फाइल का थोड़ा-थोड़ा हिस्सा दूसरों को भेजने लगते हैं।
Torrent का इस्तेमाल बड़ी फाइलों को डाउनलोड करने के लिए किया जा सकता है। यह फाइले फिल्में, गाने, सॉफ्टवेयर, गेम या किताबें कुछ भी हो सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या Torrent का इस्तेमाल गैरकानूनी है?
क्या Torrent का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है?

अपने आप में Torrent का इस्तेमाल करना गैरकानूनी नहीं है। असल में यह एक टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से बड़ी फाइल्स शेयर की जा सकती हैं। हालांकि अगर आप Torrent का इस्तेमाल किसी गलत काम में करते हैं तो इसे गैरकानूनी कहा जा सकता है। उदाहरण के लिए अगर आप टॉरेंट से ऐसी फिल्में या गाने डाउनलोड करते हैं, जिस पर किसी और का कॉपीराइट है और कंटेंट शेयर किए जाने को लेकर सहमती नहीं है, तो इसे गैरकानूनी ही माना जाएगा। वहीं अगर आप Torrent से ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर या पब्लिक डेटा डाउनलोड करते हैं, तो इसे गैरकानूनी नहीं माना जाएगा। भारत में Torrent का गलत इस्तेमाल करने पर जुर्माना या जेल की सजा हो सकती है। इसलिए टॉरेंट का इस्तेमाल सोच-समझकर और कानूनी रूप से वैध कंटेंट डाउनलोड करने के लिए ही होना चाहिए।
क्या Torrent का इस्तेमाल करना आपके लिए सेफ है?
सुरक्षित तरीके से Torrent इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है?
Post Views: 4
हर महीने ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।
Support us














