• Entertainment
  • Toxic के ‘अश्‍लील’ टीजर के खिलाफ कर्नाटक कमीशन में शिकायत, AAP वुमन विंग ने की ‘फौरन एक्शन’ की मांग

    कन्नड़ एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च, 2026 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसका 8 जनवरी को टीजर जारी किया गया था, जिसके एक सीन पर बवाल मच गया है। आम आदमी पार्टी की महिला शाखा ने आपत्ति जताते हुए कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत कर दी है।


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 12, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    कन्नड़ एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च, 2026 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसका 8 जनवरी को टीजर जारी किया गया था, जिसके एक सीन पर बवाल मच गया है। आम आदमी पार्टी की महिला शाखा ने आपत्ति जताते हुए कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत कर दी है।

    दरअसल, फिल्म ‘टॉक्सिक‘ के टीजर में एक स्टीमी सीन है, जो यश पर फिल्माया गया है। इस पर ही शिकायत दर्ज हुई है। AAP का आरोप है कि टीजर में ‘अश्लील सीन’ है, जो महिलाओं और बच्चों के सामाजिक कल्याण पर गलत असर डालते हैं और कन्नड़ के कल्चरल वैल्यूज को भी कमजोर करते हैं।

    ‘टॉक्सिक’ के टीजर पर AAP पार्टी की शिकायत

    आप पार्टी की महिला विंग ने स्टेट वुमन कमीशन से गुजारिश की है कि राज्य सरकार को गीतु मोहनदास की डायरेक्टेड इस फिल्म के टीजर को तत्काल विड्रॉ किया जाए या फिर कैंसिल किया जाए। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि समाज के लोगों के लिए ऐसा करना जरूरी है। साथ ही कहा कि टीजर में कहीं भी नहीं बताया गया कि कितने उम्र के लोग इसे देख सकते हैं। इसे सीधे जारी कर दिया गया। जिससे नाबालिगों पर तो गलत असर डालता ही है। महिलाओं कि गरिमा से भी समझौता करता है।

    ‘टॉक्सिक’ के टीजर पर महिला आरोग से एक्शन की मांग

    आम आदमी पार्टी की राज्य सचिव उषा मोहन ने वुमन कमीशन से इस मामले में तुरंत दखल देने और राज्य सरकार-पुलिस को टीजर विड्रॉ करने के अलावा सोशल मीडिया से हटाने का निर्देश देने की विनती की है। साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसे कंटेंट को सार्वजनिक प्रसार को रोकने के लिए भी सख्त कानून की मांग की है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।