दरअसल, फिल्म ‘टॉक्सिक‘ के टीजर में एक स्टीमी सीन है, जो यश पर फिल्माया गया है। इस पर ही शिकायत दर्ज हुई है। AAP का आरोप है कि टीजर में ‘अश्लील सीन’ है, जो महिलाओं और बच्चों के सामाजिक कल्याण पर गलत असर डालते हैं और कन्नड़ के कल्चरल वैल्यूज को भी कमजोर करते हैं।
‘टॉक्सिक’ के टीजर पर AAP पार्टी की शिकायत
आप पार्टी की महिला विंग ने स्टेट वुमन कमीशन से गुजारिश की है कि राज्य सरकार को गीतु मोहनदास की डायरेक्टेड इस फिल्म के टीजर को तत्काल विड्रॉ किया जाए या फिर कैंसिल किया जाए। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि समाज के लोगों के लिए ऐसा करना जरूरी है। साथ ही कहा कि टीजर में कहीं भी नहीं बताया गया कि कितने उम्र के लोग इसे देख सकते हैं। इसे सीधे जारी कर दिया गया। जिससे नाबालिगों पर तो गलत असर डालता ही है। महिलाओं कि गरिमा से भी समझौता करता है।
‘टॉक्सिक’ के टीजर पर महिला आरोग से एक्शन की मांग
आम आदमी पार्टी की राज्य सचिव उषा मोहन ने वुमन कमीशन से इस मामले में तुरंत दखल देने और राज्य सरकार-पुलिस को टीजर विड्रॉ करने के अलावा सोशल मीडिया से हटाने का निर्देश देने की विनती की है। साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसे कंटेंट को सार्वजनिक प्रसार को रोकने के लिए भी सख्त कानून की मांग की है।













