जवाद अबरार बांग्लादेश टीम की कप्तानी कर रहे
बांग्लादेश के नियमित कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम बीमार होने की वजब से इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उनकी जगह उपकप्तान जवाद अबरार कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। दूसरी तरफ आयुष म्हात्रे के हाथों में टीम इंडिया की कमान है। टॉस के समय दोनों ही कप्तानों में हाथ नहीं मिलाया। इस मामले पर दोनों ही टीमों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर करने के बाद से विवाद
भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेटिंग रिश्ते अभी ठीक नहीं चल रहे हैं। बीसीसीआई ने बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के बाद मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर रहने की मांग हो रही थी। भारत में कड़े विरोध के बाद बीसीसीआई ने उन्हें बाहर करने का फैसला किया।
इसके बाद से बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2026 में सुरक्षा कारणों से भारत आने से मना कर दिया। अपनी मांग को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के पास पहुंच गया। वह भारत नहीं जाने पर अड़ा हुआ है। दूसरी तरफ आईसीसी उनकी बात नहीं मान रहा है। दोनों के बीच खींचतान चल रही है। आईसीसी का एक डेलीगेशन जल्द ही बांग्लादेश का दौरा कर सकता है ताकि वर्ल्ड कप में देश की भागीदारी को लेकर आमने-सामने बातचीत हो सके। बांग्लादेश का खेल मंत्रालय और क्रिकेट बोर्ड इस बात पर कायम है कि टीम भारत नहीं जाएगी और अपने मैच श्रीलंका में खेलेगी।












